score Card

लखनऊ में तांत्रिक की दरिंदगी! इलाज के बहाने महिला से की शर्मनाक हरकत

लखनऊ में एक तांत्रिक ने इलाज के बहाने महिला को वश में कर उसके कपड़े उतरवाए और फिर छेड़छाड़ की. महिला की चीख सुनकर परिजन पहुंचे और आरोपी की पोल खुल गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला थाने में दर्ज है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आशियाना इलाके में एक पाखंडी तांत्रिक ने इलाज के नाम पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर महिला की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

यह घटना तब सामने आई जब एक महिला बीमार हो गई और उसका पति उसे झाड़-फूंक से ठीक करवाने के इरादे से एक तांत्रिक को घर लेकर आया. शुरुआत में तांत्रिक ने खुद को शक्तिशाली और चमत्कारी बताते हुए परिवार का विश्वास जीत लिया. फिर उसने इलाज के लिए महिला को अकेले में कमरे में ले जाने की बात कही और सभी परिजनों को बाहर कर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया.

महिला को वश में कर उतारे कपड़े

कमरे में अकेले होने के बाद तांत्रिक ने कथित रूप से महिला को अपने 'मंत्र' और 'तांत्रिक क्रियाओं' के प्रभाव में लेने की कोशिश की. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी महिला से कहता रहा कि उसका इलाज तभी सफल होगा जब वह सारे कपड़े उतारे और पूरी तरह से उसकी बात माने. महिला पहले तो भय और अंधविश्वास के कारण उसका कहा मानती रही, लेकिन जब तांत्रिक ने अश्लील हरकतें शुरू कीं, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया.

चीख-पुकार सुनकर परिवार अंदर आया

महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार के सदस्य घबरा गए और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. वहां का दृश्य देख सबके होश उड़ गए. महिला अर्धनग्न स्थिति में थी और तांत्रिक उस पर जादू-टोना करने का नाटक कर रहा था. इसके बाद परिजनों ने तांत्रिक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही आशियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकतें और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

अंधविश्वास बना अपराध का हथियार

यह घटना एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करती है कि समाज में आज भी अंधविश्वास किस कदर गहराया हुआ है और कैसे कुछ लोग धर्म और आस्था की आड़ में मासूम लोगों के साथ अपराध कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बीमारी या समस्या का इलाज मेडिकल और वैज्ञानिक तरीकों से कराएं और ऐसे पाखंडियों से सतर्क रहें.

calender
28 June 2025, 11:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag