score Card

'सारी डील्स कैंसिल कर दो...', ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक युद्ध रोकने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को अकेले दम पर रोक दिया था. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि अगर जंग नहीं रुकी, तो अमेरिका उनके साथ सभी व्यापारिक सौदों को रद्द कर देगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump India Pakistan Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सनसनीखेज दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को अकेले दम पर टाल दिया था. ट्रंप के अनुसार, उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि यदि वे लड़ाई नहीं रोकते हैं तो अमेरिका उनके साथ सभी व्यापारिक सौदों को रद्द कर देगा.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे नई दिल्ली और इस्लामाबाद को स्पष्ट रूप से बता दें कि अगर दोनों देशों ने जंग नहीं रोकी, तो अमेरिका उनके साथ सभी व्यापार संबंध समाप्त कर देगा.

व्यापारिक धमकी से रुकी भारत-पाक जंग: ट्रंप

ट्रंप ने कहा, "मैंने हॉवर्ड लुटनिक से कहा कि वो भारत और पाकिस्तान को कॉल करके बता दें कि अगर वे लड़ाई जारी रखते हैं तो ट्रंप दोनों देशों के साथ सभी ट्रेड डील्स रद्द कर देंगे. फिर दोनों देशों ने फोन किया और जंग रोक दी."

उन्होंने दावा किया कि 10 मई को समाप्त हुई ये झड़पें चार दिन तक चलीं, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले किए गए. ट्रंप ने कहा, "वो परमाणु युद्ध हो सकता था. हमने वो रोका. हमने शानदार काम किया. मुझे नहीं लगता कि किसी और राष्ट्रपति ने इससे ज्यादा कुछ किया होगा."

सर्बिया-कोसोवो के उदाहरण से की तुलना

ट्रंप ने इसी रणनीति की तुलना सर्बिया और कोसोवो के बीच की स्थिति से भी की. उन्होंने कहा, "जब सर्बिया और कोसोवो युद्ध की ओर बढ़ रहे थे, तो मैंने कहा कि अगर जंग हुई तो अमेरिका से कोई व्यापार नहीं होगा. वही हमने भारत और पाकिस्तान के साथ किया."

ट्रेजरी और कॉमर्स सचिव को दिए थे आदेश

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक को आदेश दिया था कि दोनों देशों के साथ सभी व्यापारिक समझौते रद्द कर दिए जाएं. उन्होंने कहा, "उन्होंने फिर कॉल किया अब क्या करें? मैंने कहा, अमेरिका के साथ व्यापार चाहिए या एक-दूसरे पर परमाणु हमला करना है? हम ऐसा नहीं होने देंगे. दोनों ने सहमति जताई. दोनों के पास अच्छे नेता हैं."

भारत से व्यापार समझौते की भी जताई उम्मीद

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ नए व्यापार समझौते की संभावना है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को बेहतर बाजार मिल सकेगा. उन्होंने कहा, "बड़े देशों में से एक, भारत के साथ हम एक ऐसा डील कर सकते हैं जिससे हमें वहां व्यापार का पूरा अधिकार मिले. अभी यह काफी सीमित है. हम चाहते हैं कि सारे व्यापारिक अवरोध खत्म हों, जो अब तक सोच से परे था."

भारत ने ट्रंप के दावे को पहले ही खारिज किया

भारत ने ट्रंप के इस दावे को पहले भी खारिज किया है कि उन्होंने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की थी. नई दिल्ली का कहना है कि संघर्षविराम की समझौता दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों यानी डीजीएमओ के बीच सीधे हुए संवाद से हुई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्रंप के साथ एक फोन वार्ता में स्पष्ट किया था कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को "कभी स्वीकार नहीं करेगा", और संघर्षविराम पाकिस्तान के अनुरोध पर शुरू हुई बातचीत का नतीजा था, जो सीधे सैन्य स्तर पर हुई थी.

calender
28 June 2025, 11:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag