15 साल तक मिर्गी से परेशान थी शेफाली जरीवाला, करियर हो गया था बर्बाद
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ. शेफाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 सालों तक मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी का सामना किया था, जिसने न सिर्फ उनके करियर बल्कि आत्मविश्वास पर भी गहरा असर डाला था.

मनोरंजन जगत की चमकतीहुईअभिनेत्री‑मॉडल शेफालीजरीवाला महज 42 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहगई. शुक्रवार देररात कार्डियक अरेस्ट के बाद जब उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टी‑स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने “मृत घोषित कर दिया.' अचानक आईइस ख़बर ने फैंस से लेकर सेलेब्स तक को स्तब्ध कर दिया है.
इंटरनेट पर अब उनका एक पुराना इंटरव्यू तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली ने खुलासा किया था कि वे 15साल तक मिर्गी (Epilepsy) जैसी चुनौतीपूर्ण बीमारी से जूझीं. इस बीमारी ने उनके करियर और आत्मविश्वास दोनों को झकझोर दिया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आइए जानते हैं, शेफाली के उस संघर्ष की पूरी कहानी...
15 साल की उम्र में पड़ा पहला मिर्गी का दौरा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली ने कहा था कि मुझे 15साल की उम्र में पहला दौरा पड़ा. पढ़ाई में बेहतर करने का दबाव था, तनाव और चिंता ने इसे ट्रिगर किया. उन्होंने बताया कि तनाव, डिप्रेशन और मिर्गी तीनों आपस में जुड़कर एक दुष्चक्र बना लेते हैं.
आत्मविश्वास पर गहरा असर
अपनी संघर्षपूर्ण यादें साझा करते हुए वे बोली, क्लासरूम हो, स्टेज के पीछे या सड़क कही भी दौरे पड़ सकते थे. इससे मेरा सेल्फ‑कॉन्फिडेंस कम हो गया. बार‑बार आने वाले अटैक ने नकेवल उनके स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव डाला.
‘कांटा लगा’ के बाद करियर क्यों ठप पड़ा?
2002 का पॉप सॉन्ग ‘कांटा लगा’ उन्हें स्टारडम के शिखर पर ले गया, लेकिन लगातार दौरों ने उनके काम के मौकों पर ब्रेक लगा दिया. शेफाली ने स्वीकार किया कि लोग पूछते थे कि मैं ज्यादा काम क्यों नहीं करती. सच ये है कि मुझे नहीं पता होता था अगला दौरा कब पड़ेगा. यही 15 साल तक चलता रहा.'
नेचुरल तरीके से जीती लड़ाई
इंटरव्यू में उन्होंने गर्व से बताया था कि पिछले 9साल से उन्हें कोई दौरा नहीं पड़ा. मैंने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और एंग्ज़ायटी को एक मज़बूत सपोर्ट सिस्टम और समग्र देखभाल से काबू किया है.' इस सफर में परिवार, दोस्त और पेशेवर मदद उनके साथ रहे.
कार्डियक अरेस्ट से निधन
शुक्रवार को आईहृदयाघात की खबर ने सबको हैरान कर दिया. पति परागत्यागी उन्हें अस्पताल लेगए, पर जान बच नसकी. मेडिकल‑लीगल प्रक्रिया के तहत शव को कूपर अस्पताल भेजा गया है; आधिकारिक बयान का इंतजार है.
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
शेफाली की असमय विदाई ने मनोरंजन जगत को गहरा धक्का दिया है. सोशलमीडिया पर को‑स्टार्स और प्रशंसकों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनकी जुझारू कहानी आज भी लाखों मरीजों को उम्मीद देती है कि बीमारी पर जीत संभव है, बशर्ते हौसला बना रहे.


