score Card

कोलकाता गैंगरेप केस में लॉ कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, गार्ड रूम में हुआ था कांड

कोलकाता गैंगरेप मामले में पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. सिक्योरिटी गार्ड पर घटना के दौरान मुख्य आरोपी की मदद करने का आरोप है. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें मुख्य आरोपी मनीजीत मिश्रा शामिल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है. शनिवार को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को इस घिनौने कृत्य में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें मुख्य आरोपी मनीजीत मिश्रा शामिल है.

15 जून को कॉलेज परिसर में हुई यह दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार को सामने आई, जिसके बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया. शिकायत के अनुसार, पीड़िता को कॉलेज के गार्ड रूम में घंटों तक प्रताड़ित किया गया और यह सब कॉलेज की चारदीवारी के भीतर ही हुआ.

सुरक्षा गार्ड बना चौथा आरोपी

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया, जो कथित रूप से घटना के दौरान मौजूद था और मुख्य आरोपी की मदद कर रहा था. पुलिस के अनुसार, वह बाहर बैठा था जबकि अंदर अपराध अंजाम दिया जा रहा था.

गार्ड रूम में हुई दरिंदगी

शिकायत के मुताबिक, "मुख्य आरोपी ने छात्रा के साथ सुरक्षा गार्ड के कमरे में बलात्कार किया." इस दौरान कॉलेज के ही दो वर्तमान छात्र बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे. पीड़िता ने बताया, "सुरक्षा गार्ड को भी बाहर बैठा दिया गया, जबकि कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था."

मुख्य आरोपी टीएमसीपी का पूर्व छात्र नेता

मनीजीत मिश्रा, जो टीएमसीपी (तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद) का पूर्व कॉलेज यूनिट अध्यक्ष और लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है, को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल एक प्रैक्टिसिंग क्रिमिनल लॉयर भी है.

अन्य दो छात्र भी गिरफ्त में

इस मामले में अन्य दो छात्र जैब अहमद (19), जो प्रथम वर्ष का छात्र है और प्रमित मुखर्जी, द्वितीय वर्ष का छात्र है को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कॉलेज परिसर की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर भी जांच तेज हो गई है.

calender
28 June 2025, 11:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag