score Card

'दुनिया को भारत पर भरोसा...', PM मोदी ने ट्रंप को इशारों में क्या-क्या सुना दिया?

दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है और भारत सेमीकंडक्टर के भविष्य को गढ़ने के लिए तैयार है.

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है और दुनिया भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पीएम मोदी ने संकेत दिया कि उनकी सरकार इस क्षेत्र को और गति देने के लिए जल्द ही अगली पीढ़ी के सुधार (Next Generation Reforms) की शुरुआत करेगी. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी.

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत केवल उपभोक्ता के रूप में नहीं, बल्कि उत्पादक और नवाचार के केंद्र के रूप में भी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार लगातार निवेश और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बना रही है, ताकि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बन सके.

ट्रंप पर पीएम मोदी का तंज

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी है. ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामान पर लगाए गए भारी टैरिफ की ओर इशारा माना जा रहा है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने ऐसे समय में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है जब वैश्विक स्तर पर आर्थिक चिंताएं गहराई पर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने हर उम्मीद और अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया है. ये संदेश स्पष्ट करता है कि भारत ना केवल घरेलू स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की क्षमता साबित कर रहा है.

calender
02 September 2025, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag