score Card

क्रैश से पहले ही मिल चुके थे संकेत? बोइंग 787 में सफर कर चुके पैसेंजर ने क्या कहा, देखिए Video

AI171 क्रैश से कुछ घंटे पहले ही इसी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में पैसेंजर आकाश वत्स ने तकनीकी खामियों और AC फेल होने की शिकायत की थी. उनकी गवाही और वीडियो अब जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन सकते हैं.

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश से पहले उसी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में यात्रा कर चुके एक पैसेंजर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 13 जून को मीडिया से बातचीत में आकाश वत्स नाम के पैसेंजर ने बताया कि 12 जून को उन्होंने इसी विमान से दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ान भरी थी और उस दौरान उन्होंने कई तकनीकी गड़बड़ियां महसूस की थीं. ये वही विमान था जो कुछ घंटों बाद अहमदाबाद से लंदन रवाना होते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यात्रियों की जान चली गई.

आकाश वत्स ने बताया कि उन्होंने उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट में असामान्य कंपन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम की खराबी महसूस की. उन्होंने इस संबंध में क्रू से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन क्रू टेकऑफ की तैयारियों में व्यस्त नजर आया. उनकी टिप्पणियां अब जांच एजेंसियों के लिए एक अहम सबूत बन सकती हैं.

फ्लाइट टेकऑफ से पहले असामान्य मूवमेंट

आकाश वत्स ने बताया कि टेकऑफ के समय कोई बड़ी दिक्कत नहीं दिखी, लेकिन क्रूज़िंग ऑल्टिट्यूड पर पीछे के फ्लैप्स ऊपर-नीचे होते दिखे, जो सामान्य नहीं लग रहा था. हो सकता है ये सामान्य हो, लेकिन इस पर विशेषज्ञ ही स्पष्ट रूप से कुछ कह सकते हैं.

विमान में AC की दिक्कत

आकाश वत्स के अनुसार, विमान जब जमीन पर खड़ा था, उस वक्त भी एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि जब तक फ्लाइट टेकऑफ नहीं हुई, AC लगभग बंद ही था. बाद में जब चालू हुआ, तो केबिन का तापमान कभी ठंडा और कभी गर्म हो रहा था. लैंडिंग के बाद कई यात्रियों ने कहा कि शटल बस का AC एयरक्राफ्ट से बेहतर काम कर रहा था.

पैसेंजर के फोन में विमान के हालात कैप्चर

दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ान (AI423) के दौरान आकाश वत्स ने केबिन के अंदर की हालत का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि AC काम नहीं कर रहा. सीटों के एंटरटेनमेंट सिस्टम बंद पड़े हैं. कॉल बटन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे. यात्री इन्फ्लाइट मैगज़ीन से खुद को हवा दे रहे हैं. आकाश वत्स ने कहा कि केबिन बेहद गर्म और घुटन भरा हो गया था. मैं पसीने से भीग गया था, क्योंकि एयर कंडीशनिंग करीब 15 मिनट तक बंद रही. उन्होंने इन हालात को 'अलार्मिंग' बताया.

सेफ्टी ऑडिट सिस्टम पर उठे सवाल

आकाश वत्स की गवाही और वीडियो फुटेज ने एयर इंडिया की टेक्निकल मेंटेनेंस और सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एंटरटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेशन और क्रू कॉल बटन जैसी बुनियादी सुविधाओं का काम ना करना ये दिखाता है कि फ्लाइट टेकऑफ से पहले जरूरी सुरक्षा जांच शायद सही ढंग से नहीं की गई.

हादसे से कुछ घंटे पहले ही हुआ था ये सब

उसी दिन दोपहर 1:38 बजे, यही बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद से लंदन गेटविक के लिए फ्लाइट AI171 बनकर रवाना हुआ. लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद ये विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के पास रिहायशी इलाके पर गिर पड़ा. 

calender
13 June 2025, 07:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag