उमर अब्दुल्ला ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का किया दौरा, तो PM मोदी ने तारीफ में कह दी ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने उमर अब्दुल्ला के अहमदाबाद दौरे की सराहना करते हुए इसे 'एकता का प्रतीक' बताया, जिस पर उमर ने गर्मजोशी से जवाब देते हुए पर्यटन को कश्मीर और राष्ट्रीय एकता से जोड़ने की बात कही.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना का गर्मजोशी से जवाब दिया है. पीएम मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित पर्यटन कार्यक्रम के दौरान उमर अब्दुल्ला की गुजरात यात्रा की तारीफ करते हुए उनके दौरे को 'एकता का संदेश' बताया था. इसके जवाब में उमर अब्दुल्ला ने पर्यटन को ना सिर्फ कश्मीर की अर्थव्यवस्था बल्कि भारत की राष्ट्रीय एकता से भी जोड़ा.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पर्यटन कश्मीर के लिए सिर्फ रोजगार का जरिया नहीं, बल्कि ये पूरे देश को करीब लाने का भी माध्यम है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही की दुखद घटनाओं के बाद वे ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
PM मोदी की सराहना पर उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा- मैं इस विचार में विश्वास रखता हूं कि यात्रा सोच और दृष्टिकोण को व्यापक बनाती है @narendramodi जी. यह जम्मू-कश्मीर के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है और लाखों लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखता है. इसी वजह से मैं और मेरे सहयोगी ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, खासकर इस साल की शुरुआत में हुई दुखद घटनाओं के बाद.
PM मोदी ने की उमर अब्दुल्ला के दौरे की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले उमर अब्दुल्ला के अहमदाबाद दौरे की सराहना करते हुए लिखा था- कश्मीर से केवड़िया तक! श्री उमर अब्दुल्ला जी को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते देखना अच्छा लगा. उनका ये दौरा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देता है और हमारे देशवासियों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा के लिए प्रेरित करेगा.
दौड़ के दौरान शेयर की थी अहमदाबाद की खूबसूरती
उमर अब्दुल्ला ने अहमदाबाद की अपनी सुबह की दौड़ के अनुभव को भी साझा करते हुए लिखा था- मैं अहमदाबाद में पर्यटन कार्यक्रम के लिए मौजूद था और इस मौके का फायदा उठाकर मैंने साबरमती रिवर फ्रंट प्रोमनेड पर सुबह की दौड़ का आनंद लिया. यह अब तक के सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक था जहां मैंने दौड़ लगाई है और इतने सारे वॉकर्स और रनर्स के साथ इसे साझा करना खुशी की बात रही. मैं तो शानदार अटल फुट ब्रिज के पास से भी दौड़ा.
कश्मीर पर्यटन को फिर से रफ्तार देने की कोशिश
उमर अब्दुल्ला गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे, जिसका मकसद जम्मू-कश्मीर को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना था. ये पहल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसने क्षेत्र के पर्यटन पर गहरा असर डाला था. इस दौरे के दौरान, उमर अब्दुल्ला ने टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख लोगों से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें जम्मू-कश्मीर आने के लिए फिर से पर्यटकों का भरोसा जीतने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात की.


