Weather: बारिश बनी मुसीबत... महाराष्ट्र से केरल तक बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन बेहाल
केरल से लेकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक इस बार मानसून राहत नहीं, आफत बनकर बरसा है. कहीं घर डूबे, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं लोगों की जान चली गई. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और दिल्ली का मौसम अब क्या करवट लेने वाला है? जानिए कहां हालात सबसे ज्यादा खराब हैं और सरकार क्या कर रही है.....

Monsoon Alert: जहां मानसून की पहली बारिश आमतौर पर लोगों के लिए राहत लेकर आती है, वहीं इस बार ये राहत नहीं, एक बड़ी आफत बनकर बरसी है. देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु से लेकर दिल्ली तक मौसम ने करवट कुछ ऐसी ली कि सड़कों पर पानी-पानी हो गया, ट्रैफिक रुक गया, ट्रेनें लेट हो गईं और कई जगह लोगों की जान भी चली गई.
महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मंगलवार को यहां 5 लोगों की मौत हो गई—चार लोग पानी में डूब गए जबकि एक की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई. नांदेड़ और बीड जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. कुछ जगहों पर बादल फटने जैसी स्थिति बनी. लातूर शहर में दो घंटे की बारिश ने सड़कें नदियों में बदल दीं. मुंबई में भी बारिश ने कहर ढाया. तेज हवाओं और बारिश की वजह से करीब 70 पेड़ गिर पड़े, जिसमें एक शख्स की जान चली गई.
केरल में भी बिगड़े हालात, रेड अलर्ट जारी
केरल के कई जिलों में लगातार चार दिन से बारिश हो रही है. कई जगहों पर फसलें बर्बाद हो गई हैं, सड़क और रेल यातायात भी बाधित हुआ है. खासकर वायनाड जिले में तो बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कोझीकोड, कन्नूर और वायनाड में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पथानामथिट्टा, कोट्टायम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, पलक्कड़, इडुक्की और मलप्पुरम समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु में भी बारिश की मार, घर हुए तबाह
नीलगिरी इलाके में लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश से 17 घरों को नुकसान पहुंचा है. लगभग 275 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. कई जगहों पर बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है. प्रशासन की टीम हालात सामान्य करने में जुटी है.
दिल्ली में फिर से गर्मी की वापसी, पर राहत जल्द
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश थम गई है लेकिन इसके साथ ही तेज धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, लेकिन उमस के चलते गर्मी ज्यादा महसूस हुई. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार रात से एक बार फिर बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
एक तरफ बारिश की मार झेल रहे राज्यों में जनजीवन पटरी से उतर चुका है, तो दूसरी ओर मौसम विभाग की चेतावनियों ने चिंता और बढ़ा दी है. सरकार और प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन हालात फिलहाल संभलते नजर नहीं आ रहे. आने वाले कुछ दिन और भारी पड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.


