तमिलनाडु से महाराष्ट्र तक... कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?
सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, जो महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता हैं.

CP Radhakrishnan: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर अपना चेहरा तय कर दिया.
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को इस नामांकन की घोषणा की. 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार संभालने के दो साल बाद ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा दे दिया था.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आरएसएस स्वयंसेवक के रूप में की और 1974 में भारतीय जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति सदस्य बने.
संसद और राजनीति में योगदान
राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद (कोयंबटूर, 1998 और 1999) रह चुके हैं. उन्होंने टेक्सटाइल स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और पीएसयू तथा वित्त समिति के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा और ताइवान के पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भी हिस्सा लिया.
तमिलनाडु और पार्टी में नेतृत्व
तमिलनाडु में वे भाजपा के राज्य अध्यक्ष (2004–2007) के रूप में उभरे और 19,000 किलोमीटर लंबी 93 दिनों की ‘रथ यात्रा’ का नेतृत्व किया. इसके अलावा उन्होंने केरल में भाजपा के ऑल इंडिया इंचार्ज (2020–2022) के रूप में भी कार्य किया.
राज्यपाल के रूप में सेवा
2016–2020 तक कोयर बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए सीपी राधाकृष्णन ने 2,532 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निर्यात को सफलतापूर्वक संचालित किया. 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने 4 महीनों के भीतर 24 जिलों का दौरा कर नागरिकों और अधिकारियों से संवाद किया. जुलाई 2024 में उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया और इसके पहले उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया.
राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव
चार दशकों से ज्यादा के अनुभव के साथ, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति और भाजपा संगठनात्मक ढांचे में गहरी जड़ें रखते हैं. उन्हें राजनीतिक समझ और प्रशासनिक दक्षता के लिए एक अनुभवी और प्रतिष्ठित नेता माना जाता है.


