score Card

कौन है वो गुजराती जिससे मिलना चाहती है सोनम, कहीं ये बॉयफ्रेंड तो नहीं... राजा रघुवंशी केस में नया मोड़

सोनम रघुवंशी, जो पति की हत्या के आरोप में जेल में है, ने एक गुजराती बिजनेसमैन से मिलने की इच्छा जताई, जिससे कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं. राजा रघुवंशी की मां ने आशंका जताई है कि यही व्यक्ति हत्या की वजह हो सकता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

सोनम रघुवंशी, जो पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं, अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी एक अनोखी मांग एक गुजराती बिजनेसमैन से मुलाकात की इच्छा. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सोनम ने विशेष रूप से इस गुजराती व्यक्ति से मिलने की बात कही है, जिससे मामले में नया सस्पेंस जुड़ गया है.

क्या गुजराती बिजनेसमैन ही हत्या की वजह?

जैसे ही सोनम की इस मांग की खबर सामने आई, कई अटकलें लगने लगीं. लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कहीं वही गुजराती व्यक्ति राजा रघुवंशी की हत्या की असली वजह तो नहीं? क्या सोनम ने उसी के लिए अपने पति को रास्ते से हटाया? इस सवाल पर राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी हामी भरते हुए कहा कि यह मुमकिन है. उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर सोनम अब परिवार के बजाय किसी बाहरी व्यक्ति से क्यों मिलना चाहती हैं.

राजा की मां का गंभीर आरोप

उमा रघुवंशी ने कहा, "अगर वह किसी से मिलना ही चाहती हैं, तो अपने पापा या भैया से मिलतीं. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें गुजराती पार्टनर से मिलना है." उनके इस बयान ने मामले को और भी जटिल बना दिया है. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि कहीं वह गुजराती सोनम का तीसरा प्रेमी या कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जिससे उनके रिश्ते गहरे हों?

परिवार के रुख पर शक

राजा की मां ने सोनम के परिवार पर भी संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि सोनम का भाई गोविंद पहले कुछ और कहता था और अब उसके बयानों में बदलाव आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंद शायद मोटे पैसे के बल पर पहले किसी एक और फिर दूसरे आरोपी को छुड़वाने की कोशिश कर रहा है. इस बदलाव ने सोनम के पक्ष में चल रही कानूनी लड़ाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सिलोम जेम्स की जमानत 

मामले में एक अन्य आरोपी सिलोम जेम्स को जमानत मिलने पर उमा रघुवंशी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "सिलोम जेम्स ने सबूत मिटाए थे, उसके पास से रकम बरामद हुई थी. इसके बावजूद उसे छोड़ दिया गया. यह सब पैसे के दम पर ही हुआ है." उन्होंने कहा कि इतने बड़े अपराध में शामिल व्यक्ति को ऐसे छोड़ देना न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है.

रहस्यमयी बना रही गुजराती की एंट्री 

सोनम रघुवंशी केस में यह गुजराती बिजनेसमैन की एंट्री कहानी को और रहस्यमयी बना रही है. अब यह देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस दिशा में किस तरह आगे बढ़ती हैं और क्या यह गुजराती व्यक्ति ही इस पूरे कांड का असली कारण साबित होगा. राजा रघुवंशी की मां के आरोपों ने इस केस में कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
23 July 2025, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag