score Card

नहीं रहे, डिजिटल क्रिएटर नास्तिक कृष्ण... जिनके मीम पर हंसे थे PM मोदी, सोशल मीडिया पर शेयर किया था Video

हैदराबाद के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर 'Atheist Krishna' का निमोनिया के चलते 23 जुलाई को निधन हो गया. अपने भावुक फोटोशॉप एडिट्स और सादे हास्य के लिए पहचाने जाने वाले कृष्णा की मौत से इंटरनेट समुदाय में शोक की लहर है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हैदराबाद के लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ‘एथीस्ट कृष्णा’ का 23 जुलाई को निमोनिया के कारण निधन हो गया. वह न केवल अपनी हास्यपूर्ण सामग्री के लिए जाने जाते थे, बल्कि दिल को छू जाने वाले फोटोज़शॉप एडिट्स के लिए भी पहचान बनाए हुए थे. उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ने एक व्हाट्सएप संदेश में की, जिसने इंटरनेट की दुनिया में शोक की लहर दौड़ा दी.

कौन थे एथीस्ट कृष्णा?

‘एथीस्ट कृष्णा’ के नाम से पहचाने जाने वाले कृष्णा ने इंटरनेट पर एक खास पहचान बनाई थी. वे अपने तीखे व्यंग्य, सटीक समयबद्ध मीम्स और भावनात्मक डिजिटल एडिट्स के लिए मशहूर थे. उन्होंने पुराने समय की तस्वीरों को पुनर्जीवित करते हुए माता-पिता, दादा-दादी या बचपन के पलों को इस तरह पेश किया कि देखने वाला भावुक हो जाए. उनके द्वारा बनाई गई भावनात्मक छवियां न केवल मनोरंजन देती थीं, बल्कि स्मृतियों से भी जोड़ती थीं.

सोशल मीडिया से PM तक पहुंची लोकप्रियता

शुरुआत में उनकी सामग्री केवल सीमित दर्शकों तक ही सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना ली. बता दें कि कृष्णा की प्रतिभा को असली पहचान तब मिली जब एक्टर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर कृष्णा की तारीफ की थी. 

अक्षय ने PM मोदी को दिखाया था मीम 

अक्षय ने बताया कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्णा द्वारा बनाया गया एक मीम दिखाया था, जिसे देखकर प्रधानमंत्री जोर से हंसे थे. अक्षय ने अपने संदेश में कहा, "हाय कृष्णा, मैं अक्षय हूं. मेरे कुछ दोस्तों ने तुम्हारा काम दिखाया और वाकई बहुत शानदार है. तुम बहुत साफ और सच्चे हास्य से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हो. यही करते रहो.”

PM मोदी ने शेयर किया था वीडियो 

पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि मुझे भी सभी के जैसे खुद को नाचते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. चुनावी समय में ऐसी रचनात्मक वाकई आनंददायक है.

अचानक मौत ने सबको झकझोरा

हाल के हफ्तों में कृष्णा बीमार चल रहे थे. वे एक सर्जरी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान उन्हें निमोनिया हो गया. उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ी और मंगलवार सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया. सबसे पहले @nainaverse नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने यह खबर साझा की, जिसे बाद में परिवार ने भी पुष्टि कर दी.

डिजिटल दुनिया में शोक की लहर

उनके निधन की खबर मिलते ही इंटरनेट पर शोक की लहर फैल गई. हजारों प्रशंसकों और साथी कलाकारों ने उनके योगदान को याद किया. अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि कृष्णा केवल एक विज़ुअल व्यंग्यकार नहीं थे, बल्कि एक भावुक इंसान थे जो हास्य के माध्यम से लोगों के दिलों को छू जाते थे. उन्होंने कहा, “उनके मीम्स हंसाते थे, लेकिन आज उनकी खामोशी दिल तोड़ गई.”

वहीं, लेखक आनंद रंगनाथन ने भी दुख व्यक्त किया और कृष्णा को “एक प्रतिभाशाली और दयालु आत्मा” बताया. उन्होंने कृष्णा की एक पुरानी रचना साझा करते हुए लिखा कि उसमें भावनाओं को “मुस्कान के माध्यम से” बड़ी सुंदरता से प्रकट किया गया था.

calender
23 July 2025, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag