Amar Singh Birth Anniversary: अमर सिंह कौन थें, उद्योगपति से बनें राजनेता, जानें सब कुछ उनके बारे में
Amar Singh Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाने वाले, उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता अमर सिंह का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के अवसर उनके बारे में आपको इस आर्टीकल में बताएंगें.
Amar Singh Birth Anniversary: अमर सिंह का आज जन्मदिन है. वो समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाने वाले नेता थे. उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह अपने अलग अंदाज से एक अलग ही पहचान रखते थे. वो उद्योगपति से राजनेता बने, इसके साथ ही अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव भी रहे।. आइए उनके बारे में जानते हैं
अमर सिंह का जन्म
अमर सिंह का जन्म अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में श्री हरीश चंद्र सिंह और श्रीमती शैल कुमारी सिंह के घर एक राजपूत परिवार में हुआ था. उनकी पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ, कोलकाता में हुई. उन्होंने बी.ए., एलएलबी की पढ़ाई की है. इसके अलावा 1987 में श्रीमती पंकजा कुमारी सिंह से शादी की और उनकी दो बेटियाँ हैं
समाजवादी पार्टी में शामिल कैसे हुए
6 जनवरी 2010 को, उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी वामपंथियों को छोड़ दिया और उसके बाद 2 फरवरी 2010 को उनके प्रमुख, प्रमुख सिंह यादव को पार्टी से छोड़ दिया गया. उन्होंने 2011 में कुछ समय के लिए न्यायिक हिरासत में समय बिताया. वे राजनीति से सेवानिवृत्त हो गये. 2016 में वे समाजवादी पार्टी से फिर जुड़े और राज्य सभा के लिए चुने गये.
अमर सिंह ने 2011 में अपनी नई राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच की शुरुआत की और 2012 के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 360 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. लेकिन उनकी पार्टी ने इन चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती. उनकी पार्टी ने इन चुनावों में एक भी सीट नहीं रखी. मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी शामिल हुई, उस वर्ष उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से आम चुनाव लड़ी और हार गयी
विवाद
- 2008 में मनमोहन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने की बहस के दौरान भाजपा के सांसदों ने आरोप लगाया कि मनमोहन सरकार ने अमर सिंह के माध्यम से अपने वोट हासिल करने की कोशिश की.
- संसद में नोटों की गड्ढी लहराने का मामला भी था. इस मामले में अमर सिंह को तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा.
- अमर सिंह और बिपाशा बसु का एक कथित ऑडियो टेप भी वायरल हुआ था. जिसके बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड की गलियारों में तूफान का माहौल था.
अमिताभ बच्चन पर बयान
अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर बयान दिया की अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण दिया जाना दिलीप कुमार का अपमान है. वहीं दूसरी बार कहा का अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो कई क्रिमिनल केसों में लिप्त हैं. यही नहीं, पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है.
आजम खान पर बयान
अमर सिंह ने आजम खान के एक बयान को लेकर निंदा की थीं. उन्होंने कहा कि आजम खान पर ईश-निंदा का केस चलना चाहिए, उन्हें जेल में रखना चाहिए.