BJP ने रेखा गुप्ता को क्यों चुना दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? सामने आई वजह
Rekha Gupta: भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं, प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. लंबे समय से महिला मुख्यमंत्री की चर्चा चल रही थी, और आखिरकार शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने यह रेस जीत ली.

Rekha Gupta: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की सत्ता के लिए रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही दिल्ली को 27 साल बाद एक महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है. वहीं, प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों से चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया. विजेंदर गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.
बीते कुछ दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की अटकलें तेज थीं, और अब शालीमार बाग से जीतकर आईं रेखा गुप्ता ने इस रेस में जीत दर्ज कर ली है. वे 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. भाजपा ने इस फैसले को लेकर करीब 12 दिनों तक सस्पेंस बनाए रखा था, लेकिन अब आधिकारिक घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि रेखा गुप्ता वर्तमान में बीजेपी की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी.
रेखा गुप्ता के नाम पर कैसे बनी सहमति?
बुधवार शाम को बीजेपी नेतृत्व ने आधिकारिक तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया. दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, जिस दिन चुनाव नतीजे आए थे, उसी दिन से रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर लिया गया था.
-
महिला मुख्यमंत्री का प्रस्ताव – दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से थी, और यह उनके पक्ष में गया.
-
RSS का समर्थन – भाजपा और आरएसएस के बीच उनकी गहरी पकड़ भी इस फैसले में महत्वपूर्ण रही.
-
राजनीतिक अनुभव – दिल्ली भाजपा में उनका सक्रिय योगदान और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया.
शालीमार बाग से जीतकर बनीं मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराकर जीत दर्ज की. यह चुनाव उनके लिए खास रहा क्योंकि वे बीते दो चुनावों में वंदना कुमारी से हार चुकी थीं, लेकिन इस बार उन्होंने बड़ी जीत हासिल की. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने संभावित मुख्यमंत्री और मंत्रियों को 90 दिनों का रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया था.
-
पहले 15 दिन का एजेंडा – नए सीएम बनने के बाद वे किस तरह सरकार चलाएंगे?
-
अगले 30 दिन की योजना – प्राथमिक कार्यों पर फोकस
-
60 और 90 दिन का विस्तृत प्लान – दिल्ली में भाजपा सरकार की नीति को आगे बढ़ाने की रणनीति
-
इस प्रक्रिया में केवल 48 विधायकों को ही यह रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया था, और इसी के आधार पर नाम तय किया गया.
महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दे रही बीजेपी
बीजेपी ने बीते कुछ वर्षों में कई राज्यों में महिला नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
-
ओडिशा और राजस्थान में महिला डिप्टी सीएम बनाए गए.
-
बिहार सहित कई राज्यों में भी महिला नेताओं को उच्च पदों पर जगह दी गई है.
-
दिल्ली में रेखा गुप्ता पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी.
-
बीजेपी का यह कदम महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है.
कई दावेदारों को पछाड़कर जीती रेखा गुप्ता
बीजेपी विधायक दल की बैठक में रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता और शिखा राय जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन अंततः रेखा गुप्ता ने बाजी मार ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की राजनीति और प्रशासन को किस दिशा में लेकर जाती हैं.


