score Card

दिल्ली में 2 डिप्टी CM बना सकती है BJP! इस प्लान पर चल रहा काम

Delhi BJP Government: दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मंथन तेज हो गया है. पार्टी राजधानी में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर इस फॉर्मूले को लागू करने की चर्चा जोरों पर है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi BJP Government: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल गठन को लेकर मंथन तेज हो गया है. पार्टी देश की राजधानी को 'मिनी इंडिया' के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयास में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर दिल्ली में भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस प्रस्ताव को लेकर गहन विचार-विमर्श जारी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस कदम के जरिए राजधानी में विभिन्न समुदायों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है.

दिल्ली में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला

पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा गया है. इस कदम से दिल्ली में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी बीजेपी इस फॉर्मूले को अपना चुकी है, जहां दो उपमुख्यमंत्री बनाकर संतुलन साधा गया था.

रविवार को विधायक दल की बैठक संभव

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को संभावित है. इसी बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अंतिम निर्णय आने के बाद ही सरकार गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं. इनमें प्रवेश वर्मा सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया था. इसके अलावा, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं.

अन्य संभावित दावेदार

पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं जैसे पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय को भी इस दौड़ में देखा जा रहा है. वहीं, करनैल सिंह और राज कुमार भाटिया जैसे नवनिर्वाचित विधायकों के नाम भी संभावित दावेदारों की सूची में शामिल हैं.

अब देखना होगा कि बीजेपी नेतृत्व इस मामले में क्या फैसला लेता है और दिल्ली को कौन सा चेहरा बतौर मुख्यमंत्री मिलता है. अगले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है.

calender
13 February 2025, 08:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag