score Card

रूस-यूक्रेन वॉर का होने वाला है द एंड! ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर युद्ध को लेकर की बात

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की उम्मीद जग गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. इस वार्ता को शांति बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अब बड़ा मोड़ आता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर अहम बातचीत की है. इस चर्चा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तीन साल से जारी यह जंग जल्द ही समाप्त हो सकती है. जेलेंस्की ने इस वार्ता को बेहद सकारात्मक बताया है और शांति स्थापित करने की संभावनाओं पर जोर दिया है.

ट्रंप ने इस वार्ता के बाद कहा कि दोनों देश अब युद्ध को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में एक बैठक म्यूनिख में आयोजित की जाएगी, जहां अमेरिका के उच्चाधिकारी और यूक्रेन के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. यह बैठक युद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

ट्रंप ने जेलेंस्की से की शांति वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की. इस वार्ता के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहा युद्ध अब समाप्ति की ओर बढ़ सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस बातचीत को सार्थक बताते हुए कहा, "हमने शांति स्थापित करने के अवसरों पर गहराई से चर्चा की. टीम स्तर पर संयुक्त प्रयासों और यूक्रेन की तकनीकी क्षमताओं को लेकर भी बातचीत हुई."

ट्रंप ने जताई युद्ध समाप्त होने की उम्मीद

डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता के बाद कहा, "मैंने अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की. बातचीत बेहद सकारात्मक रही. राष्ट्रपति पुतिन की तरह, वह भी शांति चाहते हैं. हमने युद्ध से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की."

ट्रंप ने यह भी बताया कि शुक्रवार को म्यूनिख में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जेलेंस्की इस बैठक में कितनी भागीदारी निभाएंगे.

युद्ध को समाप्त करने का सही समय – ट्रंप

ट्रंप ने अपनी वार्ता के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि इस बैठक के नतीजे सकारात्मक होंगे. अब इस हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है, जिसने अनावश्यक मौत और तबाही मचाई है. भगवान रूस और यूक्रेन के लोगों को आशीर्वाद दें!"

अमेरिका-यूक्रेन साझेदारी को लेकर जेलेंस्की का बयान

ट्रंप के साथ बातचीत के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट से भी मुलाकात की. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हम अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. अपनी स्वतंत्रता की रक्षा में उनके समर्थन के लिए आभारी हैं और सुरक्षा के क्षेत्र में हमारी संयुक्त क्षमताओं को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं."

तीन साल से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इस संघर्ष के कारण यूक्रेन की बिजली आपूर्ति प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है. युद्ध के शुरुआती महीनों के बाद से अब तक कोई ठोस शांति वार्ता नहीं हुई थी.

क्या यह युद्ध अब खत्म होने की ओर?

ट्रंप की इस बातचीत के बाद दुनिया भर में अटकलें तेज हो गई हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, शांति वार्ता किस दिशा में जाएगी, यह आगामी बैठकों और समझौतों पर निर्भर करेगा.

calender
13 February 2025, 07:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag