score Card

फरवरी में बढ़ा रिकॉर्ड तोड़ तापमान, आंधी के साथ बारिश-तूफान का अनुमान, जानें कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम

Weather Update: फरवरी में मौसम ने करवट ली है जिसके बाद मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. उत्तर भारत में जहां पछुआ हवाएं शुष्कता बढ़ा रही हैं, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. दूसरी ओर, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: फरवरी के महीने में मार्च जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ और समुद्री हवाओं के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के आसार बने हुए हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश और बर्फबारी जारी है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 13 फरवरी को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. स्काईमेट ने भी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

उत्तर भारत में मौसम का हाल

उत्तर भारत में तेज पछुआ हवाओं के चलते दिन में भी ठंड का असर बना हुआ है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब तक देखा जा रहा है, जहां ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर का तापमान और वायु गुणवत्ता

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. राजधानी में 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. एक्यूआई (AQI) 252 तक पहुंच चुका है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं के तेज होने पर वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान बढ़ा

उत्तर प्रदेश में दिल्ली से ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है. लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप से गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना बनी हुई है.

बिहार में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहना चाहिए था, लेकिन यह 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. पटना, दरभंगा, सहरसा और अन्य जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा दर्ज किया जा रहा है.

राजस्थान में गर्मी का असर बढ़ा

राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. बीकानेर, उदयपुर, सीकर, फतेहपुर, अलवर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान भी 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. श्रीनगर में तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जबकि पहलगाम और कुपवाड़ा में भी माइनस तापमान दर्ज किया गया है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने 15 फरवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

  • 13 फरवरी: पूर्वोत्तर राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट.

  • 14 फरवरी: उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना.

  • 15 फरवरी: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में शीतलहर और बर्फबारी जारी रहने की संभावना.

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ दिनों तक राहत मिलेगी, लेकिन मार्च के आते-आते तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है.

calender
13 February 2025, 06:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag