score Card

Valentine's Day 2025: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट में न दें ये चीज, वरना तुरंत हो जाएगा ब्रेकअप

Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को आश्चर्यचकित करने के लिए उपहार खरीदते हैं. लेकिन उपहार खरीदने से पहले कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Valentine Day 2025: पूरी दुनिया 14 फरवरी को Valentine's Day मनाती है.यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष है.लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई योजनाएं बनाते हैं.इसके लिए कपल्स सरप्राइज प्लान भी करते हैं.लेकिन ध्यान रहे कि आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर यह तोहफा कभी न दें.अगर आप अपने पार्टनर को यह उपहार देते हैं तो इससे कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

काली चीज़

आप वैलेंटाइन डे पर किसी को काले रंग की वस्तु उपहार में नहीं देंगे.वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को फूल, चॉकलेट, टेडी बियर और कई अन्य उपहार देते हैं.इस प्रकार, आप कई अन्य उपहार भी दे सकते हैं.लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी को भी काले रंग की वस्तुएं उपहार में न दें.काली चीजें नकारात्मकता से जुड़ी होती हैं.यदि आप उपहार में काली वस्तु देते हैं तो नकारात्मकता बढ़ सकती है.इससे रिश्तों में कड़वाहट आती है।

नकली वस्तु

आप वैलेंटाइन डे पर किसी को उपहार के रूप में नकली वस्तु नहीं देंगे.नकली उपहार देने से रिश्तों में खटास आ सकती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को उपहार में नकली वस्तु नहीं देनी चाहिए।

चप्पल

अक्सर पार्टनर अपने साथी को चप्पल उपहार में देते हैं.ऐसा करने से अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.यदि आप उपहार में चप्पल देते हैं तो इससे रिश्तों में दरार आ सकती है.इसके साथ ही आपको कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा भी उपहार में नहीं देना चाहिए।

कार्ड, फूल, चॉकलेट दें

वैलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को कार्ड, फूल, चॉकलेट के साथ-साथ मिट्टी की मूर्तियां, प्राकृतिक दृश्यों की पेंटिंग और लाल जैसे शुभ रंग के कपड़े उपहार में दे सकते हैं.यदि आप यह उपहार देंगे तो आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.इसके अलावा आप अपने पार्टनर को गैजेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.यदि आपका बजट अधिक है तो आप मोबाइल फोन जैसी कोई चीज भी उपहार में दे सकते हैं.इसलिए, यदि आप यह उपहार देंगे तो आपका साथी प्रसन्न होगा.

calender
12 February 2025, 11:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag