score Card

Winter Session: हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, राज्यसभा की कार्यवाही 2 दिसंबर तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष लगातार अडानी और संभल के मुद्दे पर सरकार से जवाब देने की मांग कर रहा है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में विभिन्न मुद्दों को उठाया जा रहा है. इसके साथ ही विपक्ष और सरकार आमने-सामने हैं. चार दिन हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बाद पांचवें दिन भी विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा काटा. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के स्थगित कर दी गई. वहीं अब राज्यसभा की कार्यवाही 2 दिसंबर सुबह 11 बजे शुरू होगी.

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम एक बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारे कार्य जन-केंद्रित नहीं हैं. हम अप्रासंगिक होते जा रहे हैं.

TMC सांसद सागरिका घोष ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि सदन को चलाना सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है. हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर का मुद्दा. जहां पिछले 20 महीनों से गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है और प्रधानमंत्री ने दौरा नहीं किया है. क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? हम लोगों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हैं. सरकार सुनने को तैयार क्यों नहीं है? इस बीच लोकसभा की कार्यवाही को भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

 

कांग्रेस सांसद औजला ने उठाया अडाणी का मुद्दा

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि चर्चा का सबसे बड़ा विषय अडानी हैं, उन पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण कई देशों ने अपने अनुबंध समाप्त कर दिए हैं. इससे भारत की छवि खराब हो रही है। हम सिर्फ संसद में इस पर चर्चा चाहते हैं.

राघव चड्ढा ने उठाया बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र के लिए AAP सांसद राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिनमोन कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.

calender
29 November 2024, 11:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag