ज्योति मल्होत्रा के साथ AK-47 वाले 6 सुरक्षाकर्मी, जैकेट पर लिखा था 'No Fear' – पाकिस्तान में Jyoti का VIP अंदाज़ क्यों?
ज्योति मल्होत्रा पर पाक के लिए जासूसी का आरोप लेकिन असली चौंकाने वाली बात तो ये है कि वो पाकिस्तान में AK-47 वाले 6 गार्ड्स के बीच VIP स्टाइल में दिखीं! जैकेट पर लिखा था – 'No Fear'… आखिर ये सब था क्या? पूरी सच्चाई जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें.

New Delhi: भारत की ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है, लेकिन अब इस केस ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. स्कॉटलैंड के मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर कैलम मिल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि उन्होंने ज्योति को लाहौर के अनारकली बाजार में देखा था और वो भी छह हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ, जिनके पास AK-47 थी और जिनकी जैकेट पर लिखा था 'No Fear'.
घूम रहा था यूट्यूबर, अचानक दिखी ज्योति VIP सुरक्षा में
कैलम मिल मार्च महीने में पाकिस्तान के दौरे पर थे और लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार की वीडियो शूट कर रहे थे. वीडियो में वे आम लोगों से बातें करते दिखते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात ज्योति से होती है.
कैलम ने लिखा, 'पाकिस्तान में लोगों के पास हथियार होना आम है, लेकिन दिनदहाड़े एक महिला के साथ इतने सिक्योरिटी गार्ड देखना थोड़ा अजीब था.' उन्होंने ये भी पूछा, 'इतनी बंदूकों की ज़रूरत क्यों थी?'
ज्योति का परिचय और जत्थे के साथ यात्रा
ज्योति ने खुद को एक भारतीय नागरिक बताया और पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की तारीफ की. अपने वीडियो में भी उन्होंने कहा कि वह लाहौर में अपने आखिरी दिन पर थीं और गुरुद्वारा संगत के जत्थे के साथ यात्रा कर रही थीं.
वीडियो फुटेज में वह एक बस के पास खड़ी दिखती हैं, जहां सभी छह सुरक्षाकर्मी उनके साथ नजर आते हैं.
पुलिस को मिला 12TB डेटा, जांच जारी
हरियाणा पुलिस की जांच में ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से 12 टेराबाइट डाटा मिला है, जो फॉरेंसिक लैब में जांचा जा रहा है. हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मुताबिक, जरूरत पड़ी तो ज्योति को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है.
सवालों के घेरे में सुरक्षा और पाक कनेक्शन
जांच एजेंसियां अब इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि क्या वाकई ज्योति को पाकिस्तान की किसी एजेंसी ने VIP सुरक्षा मुहैया कराई थी? अगर हां, तो क्यों? और क्या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद था?
इस पूरी घटना ने ज्योति मल्होत्रा केस को एक रहस्यमयी मोड़ दे दिया है. VIP सुरक्षा, हथियारबंद गार्ड और विदेशी यूट्यूबर की गवाही – ये सब मिलकर इस केस को और पेचीदा बना रहे हैं. अब देखना ये है कि जांच एजेंसियां किन कड़ियों को जोड़ पाती हैं.


