score Card

महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को मिलने वाली है खुशखबरी, खाते में आएंगे 2500 रुपये!

Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया था. अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार इस वादे को पूरा करती है या नहीं. आज की कैबिनेट बैठक और आगामी कार्यक्रम में इस योजना की औपचारिक घोषणा से यह साफ हो जाएगा कि महिलाओं को यह वित्तीय सहायता कब से मिलनी शुरू होगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mahila Samman Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात की उम्मीद है. आज उनके खातों में 2500 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर होने की संभावना है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई इस योजना का लाभ महिलाओं को मिल पाता है या नहीं. इस संबंध में आज सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक होगी, जिसमें महिला सम्मान योजना की औपचारिक घोषणा पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी.

इस योजना की गाइडलाइन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, जिसके बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया जा सकता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी भी संभावित है. गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था.

BPL महिलाओं को मिलेगी पहली किस्त

महिला दिवस के मौके पर आज गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाली महिलाओं के खातों में महिला सम्मान योजना की पहली किस्त भेजी जा सकती है. फिलहाल, इस योजना का लाभ केवल बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को ही मिलेगा, हालांकि भविष्य में अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

विपक्ष ने सरकार को घेरा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर इस योजना पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था कि महिला दिवस पर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. अब केवल एक दिन बचा है. मुझे उम्मीद है कि कल महिलाओं के मोबाइल में इस राशि के ट्रांसफर का मैसेज आएगा."

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?

सूत्रों के अनुसार, महिला सम्मान योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो इन शर्तों को पूरा करती हों...

  • आवेदक महिला की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो.

  • महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो.

  • आवेदक किसी सरकारी नौकरी में न हो और न ही सरकार की किसी अन्य वित्तीय सहायता योजना का लाभ ले रही हो.

  • महिला दिल्ली की स्थायी निवासी हो.

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में घोषणा की थी कि महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण 8 मार्च से शुरू होगा. पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर कोई महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहती है, तो उसे निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे...

  1. आधार कार्ड

  2. दिल्ली निवासी प्रमाण पत्र

  3. बीपीएल कार्ड

  4. आधार से लिंक बैंक खाता नंबर

  5. आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  6. आय प्रमाण पत्र

  7. पासपोर्ट साइज फोटो

  8. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार को घेरा है. हाल ही में आप कार्यकर्ताओं ने ईटीओ रेड लाइट पर प्रदर्शन किया और फ्लाईओवर पर पोस्टर लगाए, जिनमें लिखा था- "महिलाओं को सम्मान कब देगी सरकार? महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने में 3 दिन बाकी." हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा दिया.

calender
08 March 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag