आप महान हैं...नई दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले सर्जियो गोर ने ट्रंप-मोदी संबंधों पर क्या कहा?
भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पहली बार भारत का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की. व्यापार, रक्षा और खनिज सहयोग पर चर्चा हुई. ट्रंप-मोदी रिश्तों की सराहना करते हुए गोर ने संबंधों को मजबूत करने की बात कही, खासकर व्यापार तनाव के बीच.

Sergio Gor India visit: संयुक्त राज्य अमेरिका के भारत में नए राजदूत सर्जियो गोर ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि के बाद पहली बार भारत का दौरा किया. शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है, विशेषकर उच्च टैरिफ और तेल व्यापार को लेकर.
व्यापार, रक्षा और खनिज पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी से हुई बातचीत के दौरान व्यापार, रक्षा सहयोग, और महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों पर गहन चर्चा हुई. बैठक के बाद सर्जियो गोर ने बताया कि यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही और भविष्य में भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूती मिलेगी.
गोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यक्तिगत रिश्ते काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप मोदी को एक महान मित्र और नेता मानते हैं. नई दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसे गोर ने शानदार बताया.
जयशंकर से मुलाकात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी बैठक को लेकर सर्जियो गोर ने कहा कि यह एक रचनात्मक और सकारात्मक वार्ता रही. उन्होंने कहा कि हमने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और मैं भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. हमारा लक्ष्य दोनों देशों को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाना है.
अमेरिका-भारत व्यापार तनाव के बीच दौरा
गौरतलब है कि इस समय अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव चल रहा है. ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% तक के भारी टैरिफ लगाए हैं, जिनमें से कुछ कथित तौर पर रूस के साथ भारत के तेल व्यापार के कारण लगाए गए हैं. अमेरिका का कहना है कि वह चाहता है कि उसके साझेदार देश रूस से व्यापार पर नियंत्रण रखें. ऐसे में सर्जियो गोर का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों में स्थिरता और संवाद को बढ़ावा देने के लिए अहम माना जा रहा है.
ट्रंप का भावुक संदेश
सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भेंट की, जिस पर हाथ से लिखा गया एक संदेश था, "प्रधानमंत्री महोदय, आप महान हैं." यह संदेश ट्रंप द्वारा हस्तलिखित था और उनके प्रधानमंत्री मोदी के प्रति स्नेह को दर्शाता है.
रिश्तों में गर्मजोशी बरकरार
हाल ही में ट्रंप और मोदी के बीच एक सकारात्मक बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनों नेताओं ने मित्रता और सहयोग को दोहराया. ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. भारत-अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है, और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि उन्होंने भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर असहमति भी जताई.


