score Card

डेथ ओवर में गेंदबाजी, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी बनी चिंता...आज पांच बार की विश्व विजेता के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम 2025 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी. बल्लेबाजी क्रम की विफलता और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी चिंता का कारण हैं. ऑस्ट्रेलिया फॉर्म में है लेकिन पूरी तरह लय में नहीं. भारत को मजबूत रणनीति बनाकर विरोधी की कमजोरियों का फायदा उठाना होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Women's World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2025 महिला विश्व कप में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद टीम के सामने अब एक बड़ी चुनौती खड़ी है, पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया. ऐसे में भारत को जीत के लिए अपने प्रदर्शन में व्यापक सुधार करना होगा.

बल्लेबाजी बनी बड़ी चिंता

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भारत का टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया था. अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना है, तो बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दिखानी होगी. खासतौर पर शीर्ष क्रम को टिककर खेलना होगा ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके और मिडिल ऑर्डर पर अतिरिक्त दबाव न पड़े.

गेंदबाजी में डेथ ओवर्स की परेशानी

गेंदबाजी विभाग में भी भारत को सुधार की ज़रूरत है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जब प्रोटियाज टीम 81/5 के स्कोर पर थी, तब भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें वापसी करने का मौका दे दिया और 250 से अधिक रन बनाने दिए. डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की रणनीति पर दोबारा विचार करना बेहद ज़रूरी होगा.

ऑस्ट्रेलिया भी नहीं है पूरी तरह से लय में

हालांकि ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है, फिर भी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नजर आया था, लेकिन बेथ मूनी की शानदार पारी ने उन्हें जीत दिला दी. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियों का फायदा उठाना होगा.

पिछली भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

हाल ही में दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था. दिल्ली में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 400 से अधिक रन बनाए थे. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को नियंत्रित करने के लिए सटीक योजना बनानी होगी.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

calender
12 October 2025, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag