कहर बनकर टूटे अफगान लड़ाके, 12 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया...कई चौकियां-टैंक पर किया कब्जा

Afghanistan Pakistan border clash: पाक-अफगान सीमा पर तनाव बढ़ गया है, जहां तालिबान सेनाओं ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा किया. गोलीबारी में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. अफगानिस्तान ने इसे हवाई उल्लंघन का जवाब बताया. झड़पें कई प्रांतों में फैल चुकी हैं. कतर ने चिंता जताई और दोनों देशों से संयम की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Afghanistan Pakistan border clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार देर रात डूरंड रेखा पर भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तालिबान की अगुवाई वाली अफगान सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया. यह संघर्ष अफगानिस्तान के कुनार और हेलमंद जैसे अशांत प्रांतों तक फैल गया है.

अफगान सेना ने जताई सैन्य सफलता

अफगान रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबान बलों ने कुनार और हेलमंद में डूरंड रेखा पार कर पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इस हमले में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बहरामचा जिले के शाकिज, बीबी जानी, सालेहान और पक्तिया के अरयूब ज़ाज़ी इलाके भी इस संघर्ष से प्रभावित हैं.

पाकिस्तान ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान की ओर से हो रही "अकारण गोलीबारी" का मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराज़मी ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा अफगान हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन का जवाब था. उनके अनुसार, संघर्ष आधी रात तक जारी रहा और फिर शांति स्थापित हो गई.

हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर चेतावनी

खोवाराज़मी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि भविष्य में अफगान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन दोहराया गया, तो तालिबान की सेनाएं कठोर जवाब देने को तैयार हैं. अफगान पक्ष ने इस झड़प को अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा से जोड़ा है.

कतर ने जताई चिंता

कतर ने सीमा पर बढ़ते संघर्ष को लेकर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने का आग्रह किया है. कतर ने कहा कि ऐसे हालात क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल सकते हैं.

झड़पों का दायरा बढ़ा

यह हिंसा ऐसे समय में भड़की है जब कुछ दिन पहले ही काबुल के पास पाकिस्तान द्वारा किए गए कथित हवाई हमले की खबरें सामने आई थीं. इसके जवाब में अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने नांगरहार और कुनार में पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया. इस्लामाबाद ने अब तक इस हमले की पुष्टि या खंडन नहीं किया है.

कई इलाकों में फैला संघर्ष

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पक्तिया, पक्तिका, खोस्त, नंगरहार और हेलमंद सहित छह प्रांतों में झड़पें जारी हैं. टोलोन्यूज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पाइना शागा, गिवी और मणि जाभा जैसे इलाकों में लड़ाई फैल चुकी है. अफगान मंत्रालय के अनुसार, कई पाकिस्तानी सैन्य उपकरण और चौकियां नष्ट हो चुकी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag