हादसा या खुदकुशी? आखिरकार भारतीय सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का खुल गया राज! जांच अधिकारी ने अदालक में बताई सच्चाई

भारतीय गायक जुबीन गर्ग की मौत पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जांच में खुलासा हुआ है कि सिंगर ने बहुत ही ज्यादा अल्कोहल का सेवन किया था, जिसके कारण वे अपनी होश खो बैठे थे.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: सिंगापुर की पुलिस ने कोरोनर अदालत में बुधवार को बताया कि प्रसिद्ध भारतीय गायक जुबीन गर्ग पिछले साल सितंबर में समुद्र में डूबने से मारे गए थे. जांच में सामने आया कि उस समय वे अत्यधिक नशे में थे और उन्होंने सुरक्षा के लिए दी गई लाइफ जैकेट पहनने से साफ मना कर दिया था. पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश या गलत नियत की आशंका को पूरी तरह से नकार दिया है. 

घटना कब और कैसे हुई ?

जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को हुई. 52 वर्षीय गर्ग एक निजी यॉट पर चल रही पार्टी में शामिल थे. यह आयोजन सिंगापुर में होने वाले उत्तर पूर्व भारत महोत्सव से ठीक एक दिन पहले का था, जिसमें वे गाना-बजाना करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

जांच अधिकारी ने अदालत को जानकारी दी कि शुरुआत में जुबीन ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने उसे खुद उतार दिया. जब वे दोबारा पानी में उतरने लगे तो यॉट के क्रू ने उन्हें एक छोटी लाइफ जैकेट दी. दुर्भाग्य से उन्होंने इसे भी लेने से इनकार कर दिया और बिना किसी सुरक्षा के समुद्र में कूद गए. वे लाजरस द्वीप की दिशा में अकेले तैरने लगे. 

बचाव के प्रयास नाकाम

कुछ देर बाद गर्ग को यॉट की तरफ वापस आते देखा गया. लेकिन वे अचानक बेहोश हो गए और पानी में औंधे मुंह तैरने लगे. उन्हें जल्दी से यॉट पर लाया गया और मौके पर ही सीपीआर शुरू कर दिया गया. इसके बावजूद उन्हें उसी दिन मृत घोषित करना पड़ा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनके मौत का कारण डूबना ही बताया गया. बताया गया कि शरीर पर लगी चोटें बचाव और सीपीआर के दौरान आईं थी.

नशे की धुत थे सिंगर

टॉक्सिकोलॉजी जांच से पता चला कि जुबीन के खून में अल्कोहल की मात्रा 333 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर थी. यह स्तर बहुत खतरनाक है, जिससे व्यक्ति का संतुलन और सोचने-समझने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो जाती है. सिंगापुर में कानूनी सीमा महज 80 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर है. 

पुलिस ने उनके होटल कमरे से 43 प्रतिशत अल्कोहल वाली 750 मिलीलीटर स्कॉच व्हिस्की की बोतल जब्त की, जिसमें करीब 25 प्रतिशत ही बची थी. यह पूरी घटना एक दुखद दुर्घटना साबित हुई है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी की कोई मिलीभगत या गलत इरादा नहीं था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag