सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा iphone...बाद में नहीं देनी होगी कोई भी EMI, लेकिन है एक छोटी सी शर्त
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स यह दावा कर रहा है कि वह एक रुपये में आईफोन देगा. आपके मन में भी अब यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कोई कैसे मात्र एक रुपये में आईफोन दे सकता है, जबकि इसके बाद आपको कोई ईएमआई भी नहीं देनी है. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार महज एक रुपये में iPhone देने का दावा करता नजर आ रहा है. पहली नजर में यह बात अविश्वसनीय लगती है, क्योंकि आमतौर पर iPhone की कीमत हजारों में होती है और बिना EMI ऐसा ऑफर असंभव सा लगता है. लेकिन वीडियो में दुकानदार इस ऑफर के साथ एक खास शर्त भी रखता है. उसका कहना है कि अगर ग्राहक के पास साल 1970 का एक रुपये का सिक्का है, तो वह बदले में एक रुपये में iPhone देने को तैयार है. वीडियो में वह उस दुर्लभ सिक्के की तस्वीर भी दिखाता है.
केवल दुकानदार नहीं, कलेक्टर्स भी दे रहे मोटी रकम
1970 के सिक्के को क्यों माना जाता है दुर्लभ
दरअसल, 1970 और उसके आसपास का समय भारतीय सिक्कों के इतिहास में काफी अहम माना जाता है. उस दौर में सिक्कों की ढलाई बेहद सीमित मात्रा में हुई थी. विशेषज्ञों के मुताबिक, उस समय दुनिया भर में निकल की भारी कमी हो गई थी. नवंबर 1969 में प्रकाशित एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, निकल की कीमतों में एक साल के भीतर कई गुना उछाल आया था. विश्व युद्ध के बाद यह निकल की सबसे गंभीर वैश्विक कमी मानी जाती है.
बहुत कम संख्या में ढाले गए थे सिक्के
निकल की कमी के चलते 1970 के आसपास केवल करीब 2,900 सिक्के ही ढाले गए थे. इसके बाद 1971 में भारतीय सरकार ने एक रुपये का सिक्का प्रचलन में न ढालने का फैसला लिया. 1972 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 और 50 पैसे के सिक्कों के लिए तांबा-निकल मिश्र धातु अपनाई. इससे पहले ये सिक्के पूरी तरह निकल से बनाए जाते थे. इसी कारण 1971 से 1974 के बीच बने सिक्के बेहद दुर्लभ माने जाते हैं.
कितनी कीमत मिल रही है इस सिक्के की कीमत
आज के समय में 1970 के एक रुपये के सिक्के की कीमत उसकी स्थिति और मांग पर निर्भर करती है. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सिक्का 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक में बिकता देखा गया है. कुछ अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट्स पर इसकी कीमत 1,000 डॉलर से भी ज्यादा बताई जा रही है. यही वजह है कि इस सिक्के को लेकर सोशल मीडिया पर इतना शोर मचा हुआ है और लोग पुराने सिक्कों की तलाश में जुट गए हैं.


