score Card

'एलन को पहले जैसी सफलता चाहिए', ट्रंप ने मस्क को दी गई धमकियों से मोड़ा मुंह

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे एलन मस्क की कंपनियों की सरकारी सब्सिडी खत्म नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका के सभी व्यवसायों की प्रगति चाहते हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. उन्होंने इसे अफवाह बताया और दोहराया कि समृद्ध व्यवसाय ही अमेरिका को आगे बढ़ाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि वे एलन मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी को खत्म कर देंगे. ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर अपनी बात साझा करते हुए स्पष्ट किया कि वे अमेरिका के तमाम व्यवसायों को बढ़ते और सफल होते देखना चाहते हैं, जिनमें मस्क की कंपनियां भी शामिल हैं.

मैं चाहता हूं कि एलन और देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें

अपने बयान में ट्रम्प ने लिखा, "हर कोई यह कह रहा है कि मैं एलन मस्क की कंपनियों को बर्बाद कर दूंगा क्योंकि मैं उनकी सरकारी सब्सिडी खत्म करने वाला हूं. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. मेरा मकसद कभी किसी व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना नहीं रहा. मैं चाहता हूँ कि एलन और अमेरिका के सभी व्यवसाय पहले से कहीं ज़्यादा तरक्की करें."

अमेरिका की तरक्की, व्यवसायों की सफलता पर निर्भर

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि किसी भी देश की प्रगति उस देश के व्यापारिक और तकनीकी विकास पर निर्भर करती है. उन्होंने माना कि व्यवसायों की सफलता से अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और इससे पूरे राष्ट्र को लाभ मिलता है. उन्होंने लिखा, "जब हमारे व्यवसाय अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो अमेरिका भी समृद्ध होगा और यह हम सभी अमेरिकियों के लिए फायदेमंद होगा. यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए."

ट्रंप का 'रिकॉर्ड्स' वाला दावा

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी ज़िक्र किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका ने कई नए आर्थिक रिकॉर्ड बनाए और वे चाहते हैं कि यह सिलसिला आगे भी बना रहे. उन्होंने लिखा, "हम हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और मैं यही चाहता हूँ कि यह रफ्तार जारी रहे." यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चुनावी माहौल में ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं और मस्क की कंपनियों जैसे टेस्ला, स्पेसएक्स, और न्यूरालिंक को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी को लेकर बहस तेज हो गई है.

मस्क और ट्रंप के संबंधों पर नजर

हालांकि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच रिश्ते हमेशा सहज नहीं रहे हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे की कारोबारी समझ और विचारों का समय-समय पर समर्थन भी करते आए हैं. इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि ट्रम्प मस्क की कंपनियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के पक्ष में नहीं.

calender
24 July 2025, 08:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag