score Card

'अगर मैं राष्ट्रपति होता, युद्ध नहीं होता', रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बयान

सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने अमेरिका के 30 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. यह प्रस्ताव रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा था. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम के लिए कुछ शर्तें रखीं, जिन पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Russia-Ukrane War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन पुतिन ने युद्ध रोकने के लिए जो शर्तें रखी हैं, उस पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है.

11 अप्रैल 2025 को ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस के दौरे पर गए और सेंट पीटर्सबर्ग में राष्ट्रपति पुतिन से मिले. दोनों के बीच युद्ध रोकने को लेकर बातचीत हुई. हालांकि अभी तक इस मीटिंग को लेकर रूस या अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ट्रंप बोले – अगर मैं राष्ट्रपति होता, युद्ध नहीं होता

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,

"रूस को अब आगे बढ़ना होगा. बहुत से लोग मारे जा रहे हैं. यह एक भयानक और बेकार युद्ध है, जो कभी होना ही नहीं चाहिए था. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता."

रूस चाहता है शांति, लेकिन रख रहा है शर्तें

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने कहा है कि वह शांति और युद्धविराम चाहता है, लेकिन उसने किसी तरह की रियायत या समझौते का संकेत नहीं दिया है. वह केवल अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है. बार-बार दूत भेजने से यह भी साफ हो रहा है कि ट्रंप के प्रशासन में इस युद्ध को लेकर चिंता और बेचैनी बढ़ रही है.

यूक्रेन ने मानी थी अमेरिका की सीजफायर की बात

पिछले महीने, 11 मार्च को अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों की सऊदी अरब के जेद्दा में मीटिंग हुई थी. इसमें अमेरिका ने 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था, जिसे यूक्रेन ने मान लिया था. लेकिन रूस ने कुछ शर्तें रखीं, जिन पर अब तक सहमति नहीं बनी है.

पुतिन की शांति की शर्तें

पुतिन ने कहा कि वह दुश्मनी खत्म करने के लिए तैयार हैं और लंबे समय की शांति चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध की असल वजहों का हल निकलना चाहिए, तभी शांति संभव है. ट्रंप और पुतिन के बीच इस पर फोन पर भी बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

calender
12 April 2025, 08:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag