score Card

'पेट पर मारी लात, सिर पर किया प्लेट से वार', UAE में जन्मदिन पर केरल की महिला की हत्या, परिवार ने लगाए ये आरोप

केरल की अतुल्या शेखर की शारजाह में संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिस पर उनके पति सतीश पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप है. यह मौत उनके 30वें जन्मदिन और नई नौकरी के पहले दिन हुई. परिवार ने दहेज को लेकर लगातार शोषण का आरोप लगाया है, जबकि पति ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केरल की महिला अतुल्य शेखर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं, जिसके बाद केरल पुलिस ने उनके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. रिपोर्ट के अनुसार, अतुल्या की मृत्यु उनके 30वें जन्मदिन और नई नौकरी के पहले दिन के साथ हुई.

मां ने लगाए आरोप

रिपोर्ट के अनुसार , महिला की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके पति सतीश ने 18 और 19 जुलाई के बीच उसका गला घोंट दिया, उसके पेट पर लात मारी और उसके सिर पर प्लेट से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई . शारजाह में रहने वाली उसकी बहन और बहनोई के अनुसार, अतुल्य शेखर रोला क्षेत्र में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं.

रिपोर्ट के अनुसार, 10 वर्षीय लड़की की मां अतुल्या की मौत से संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय में नया सदमा पहुंचा है. यह घटना शारजाह में एक और 32 वर्षीय मलयाली महिला और उसकी 16 महीने की बेटी की मौत के कुछ हफ़्ते बाद हुई है, जिसे पुलिस ने हत्या-आत्महत्या बताया था. फोरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि 8 जुलाई को बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद महिला ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी थी. यह घटना कथित तौर पर वैवाहिक कलह के कारण हुई थी.

पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, अतुल्या के परिवार ने आरोप लगाया कि 2014 में उनकी शादी के समय पर्याप्त दहेज न लाने के कारण उसे बार-बार परेशान किया गया, जबकि उन्होंने एक बाइक और 43 सोने के सिक्के दिए थे.

सतीश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि लगातार दहेज की मांग के कारण उसे वर्षों तक मानसिक और शारीरिक शोषण सहना पड़ा.

पति ने आरोपों से इनकार किया

मीडिया से बात करते हुए सतीश ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि अतुल्या की मौत में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह आत्महत्या करेंगी और वह भी जवाब चाहते हैं. हालांकि, उसके पिता ने कहा कि उसकी मौत के हालात संदिग्ध थे. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी आत्महत्या करेगी. उसका अपनी बेटी के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. उसकी मौत रहस्यमय है. हमें पता लगाना होगा कि आखिर उसके साथ क्या हुआ. वह शराबी है. वह हमेशा हिंसक हो जाता है. उसने उसके लिए सारी यातनाएं सहन कीं. पहले भी ऐसी घटनाएँ हुई थीं और पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. हम जानना चाहते हैं कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था."

calender
21 July 2025, 02:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag