score Card

'मिशन इंपॉसिबल' और 'स्टार ट्रेक' फेम टॉम ट्रूप का निधन, 97 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हॉलीवुड अभिनेता टॉम ट्रूप का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 6 दशक लंबे करियर में थिएटर, टीवी और फिल्मों में 75 से ज्यादा शोज़ में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ट्रूप का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बीते 6 दशकों में स्टेज, टेलीविजन और फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनका निधन बेवर्ली हिल्स स्थित उनके आवास पर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स और उनके प्रचारक हारलन बोल ने इस खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई.

टॉम ट्रूप ने अभिनय की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी. वो ना केवल थिएटर में बल्कि छोटे और बड़े पर्दे पर भी अपनी दमदार उपस्थिति के लिए जाने जाते थे. उनकी सादगी, गहराई और संजीदगी ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों में लोकप्रिय बना दिया.

75 से ज्यादा टीवी शोज में किया अभिनय

टॉम ट्रूप ने ब्रॉडवे पर शानदार काम किया और साथ ही 75 से ज्यादा टेलीविजन शोज में यादगार किरदार निभाए. उन्होंने ‘Star Trek’, ‘Mission: Impossible’, ‘Frasier’ और ‘Cheers’ जैसी मशहूर सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उनकी अदाकारी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया.

शुरुआती जीवन और करियर

टॉम ट्रूप का जन्म 15 जुलाई 1928 को अमेरिका के कंसास सिटी, मिसौरी में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय थिएटर से की. 1940 के दशक में वे न्यूयॉर्क सिटी चले गए, जहां उन्होंने 'हरबर्ट बर्गहॉफ स्टूडियो' में मशहूर थिएटर आर्टिस्ट उटा हेगन से अभिनय की शिक्षा ली. इसके साथ ही, उन्होंने कोरियाई युद्ध में भी हिस्सा लिया और अपनी बहादुरी के लिए 'ब्रॉन्ज स्टार' से सम्मानित किए गए.

हॉलीवुड का सफर

1957 में उन्होंने ब्रॉडवे प्ले The Diary of Anne Frank से अभिनय की शुरुआत की. अगले ही साल यानी 1958 में वे लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गए, जिसके बाद उनका हॉलीवुड करियर शुरू हुआ. उन्होंने 'ER', 'Knots Landing', 'The Wild Wild West', 'CHiPs', 'Cagney & Lacey' और 'Murder, She Wrote' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया. फिल्मों की बात करें तो वे The Devil’s Brigade, Summer School, Kelly’s Heroes और My Own Private Idaho जैसी फिल्मों में नजर आए, जिनमें रिवर फीनिक्स और कीनू रीव्स जैसे सितारे भी शामिल थे.

थिएटर में भी चमकाया नाम

फिल्मों और टेलीविजन के अलावा टॉम ट्रूप ने थिएटर में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई. उन्होंने अपनी पत्नी कैरोल कुक के साथ करीब 60 सालों तक मंच साझा किया. साल 2023 में कैरोल का निधन हो गया था. दोनों ने Father’s Day, The Lion in Winter और The Gin Game जैसी नाटकों में साथ काम किया. इस जोड़ी को साल 2002 में ‘थियेटर ओवेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था.

calender
21 July 2025, 01:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag