score Card

चीन में गले लगाकर पैसे कमा रहे लड़के, 5 मिनट की हग के लिए चार्ज करते हैं 600 रुपये

चीन में इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड वायरल हो रहा है, जहां मस्क्युलर लड़के, जिन्हें ‘मैन मम्स’ कहा जाता है, लड़कियों को गले लगाकर यानी ‘हग थेरेपी’ के जरिए पैसे कमाते हैं. यह चलन तब सामने आया जब एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह थीसिस के दबाव से इतनी टूट चुकी थी कि गले लगाने के लिए किसी को पैसे देने को भी तैयार थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

चीन में इन दिनों एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. यहां की युवा महिलाएं अब अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए एक नया रास्ता अपना रही हैं, ‘हग थेरेपी’. इसमें मस्क्युलर लड़कों को "मैन मम्स" कहा जाता है जो महिलाओं को गले लगाने की सेवा प्रदान करते हैं और इसके बदले पैसे चार्ज करते हैं. इस सेवा की मांग इतनी बढ़ गई है कि ये लड़के अब मेट्रो स्टेशन और शॉपिंग मॉल जैसे पब्लिक प्लेस पर भी दिखाई देने लगे हैं.

यह ट्रेंड उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि थिसिस के दबाव में वह बुरी तरह टूट चुकी थी और उस वक्त किसी को गले लगाने के लिए वह जितने भी पैसे खर्च करने पड़ें, तैयार थी. उसने बताया कि जब उसने किसी को गले लगाया, तो उसे काफी सुकून मिला और यह अनुभव इतना प्रभावशाली था कि उसके पोस्ट वायरल होते ही इस तरह की सेवाओं की डिमांड आसमान छूने लगी.

क्या है 'मैन मम्स' और कैसी होती है इनकी सेवा?

‘मैन मम्स’ शब्द उन जिम जाने वाले, गठीले शरीर वाले युवकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो प्रोफेशनल हग देने का काम करते हैं. ये युवक तनाव, अकेलेपन या भावनात्मक दबाव झेल रही लड़कियों को कुछ मिनटों के लिए गले लगाते हैं. इसके बदले वे 20 से 50 युआन यानी लगभग 250 से 600 रुपये चार्ज करते हैं. एक बार में हग करने का समय सामान्यतः 5 मिनट होता है.

सोशल मीडिया से फैला ट्रेंड, पोस्ट बन गई ब्रेकिंग

इस ट्रेंड की शुरुआत एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई थी, जिसमें एक छात्रा ने बताया,
“मैं अपनी थीसिस के प्रेशर से टूट चुकी थी. उस वक्त अगर कोई गले लगाने को मिलता तो मैं हजारों रुपये भी खर्च करने को तैयार थी. जब मैंने स्कूल में किसी को गले लगाया तो मुझे बहुत सुकून मिला.”
यह पोस्ट इतने लोगों के साथ जुड़ गई कि देखते ही देखते यह वायरल हो गई और उसी के साथ हग थेरेपी की मांग भी बढ़ने लगी.

कहां मिलते हैं 'मैन मम्स'?

‘मैन मम्स’ अब आपको मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, पार्क या विश्वविद्यालय परिसर में आसानी से मिल सकते हैं. कई बार महिलाएं केवल गले लगने के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बातें साझा करने के लिए भी इनका सहारा लेती हैं. यह सेवा एक तरह से इमोशनल थैरेपी का रूप ले चुकी है, जहां महिलाएं अपने दिल की बात किसी भरोसेमंद अजनबी से कहकर हल्का महसूस करती हैं.

कैसे होती है डील और क्या है पसंद का पैमाना?

महिलाएं ‘मैन मम्स’ को उनकी बॉडी, व्यवहार, बातचीत के अंदाज़ और लुक्स के आधार पर चुनती हैं. एक बार चयन हो जाने के बाद दोनों पक्ष मिलकर गले लगाने की जगह और समय तय करते हैं. कुछ महिलाएं नियमित रूप से भी इनसे संपर्क करती हैं ताकि मानसिक शांति और इमोशनल बैलेंस बना रहे.

चीन में चल रहा यह ट्रेंड एक तरफ जहां लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं यह मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक नई सोच और दृष्टिकोण भी सामने ला रहा है. 'हग थेरेपी' अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि तनाव से राहत पाने का एक व्यावसायिक विकल्प बन चुका है, जो खासकर महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है.

calender
07 June 2025, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag