score Card

श्रेयर अय्यर बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान? टेस्ट में भी वापसी के आसार! IPL के बाद BCCI में चर्चा तेज

Shreyas Iyer: IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाकर श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें टीम इंडिया की सफेद गेंद (वनडे और टी20) की कप्तानी सौंपी जा सकती है, साथ ही टेस्ट टीम में वापसी की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shreyas Iyer: IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाकर श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित की है. लंबे समय से संघर्ष कर रही इस टीम को 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने और उपविजेता बनाने वाले अय्यर अब भारतीय क्रिकेट टीम की अगली कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर की शानदार लीडरशिप और बल्लेबाजी फॉर्म ने बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों का ध्यान खींचा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के T20 और टेस्ट से रिटायर होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में नए कप्तान की खोज में श्रेयस का नाम प्रमुखता से सामने आया है.

कप्तानी की दौड़ में श्रेयस अय्यर की एंट्री 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने अब आधिकारिक रूप से सफेद गेंद की कप्तानी की रेस में जगह बना ली है. एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "अभी वो केवल वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से बाहर नहीं रख सकते. साथ ही वह अब आधिकारिक तौर पर सफेद गेंद की कप्तानी की दौड़ में शामिल हो गए हैं."

भारतीय टीम की मौजूदा कप्तानी स्थिति

वर्तमान में सूर्यकुमार यादव टी20I टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं. शुबमन गिल हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं और सफेद गेंद क्रिकेट में उप-कप्तान हैं. श्रेयस अय्यर पूर्व में स्टैंड-इन उप-कप्तान के रूप में भी सफेद गेंद क्रिकेट में योगदान दे चुके हैं.

टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

हाल के वर्षों में अय्यर भारत की टेस्ट या टी20 टीम में नियमित रूप से शामिल नहीं रहे हैं. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म और लीडरशिप स्किल को देखते हुए चयनकर्ता अब उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं. खासकर जब टीम इंडिया संक्रमण के दौर में है, ऐसे में अय्यर जैसे अनुभवी और ठोस बल्लेबाज की जरूरत महसूस की जा रही है.

IPL में कप्तान के तौर पर अय्यर का सफर

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी की शुरुआत 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. 2019 में उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया और 2020 में दिल्ली को उसके पहले आईपीएल फाइनल तक ले गए.

इसके बाद 2022 की मेगा नीलामी में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े और 2024 में उन्होंने KKR को एक दशक बाद आईपीएल ट्रॉफी दिलाई. हैरानी की बात यह रही कि खिताब जीतने के बावजूद KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को ₹26.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा और उनकी कप्तानी में टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची. हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा.

Topics

calender
07 June 2025, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag