score Card

'प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं', PM मोदी को ट्रंप का खास तोहफा, दोस्ती के पलों को किया याद

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को खास गिफ्ट दिया. इस तोहफे में दोनों नेताओं की दोस्ती और भारत-अमेरिका संबंधों के यादगार पलों को संजोया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी विशेष पुस्तक "अवर जर्नी टुगेदर" की हस्ताक्षरित प्रति भेंट की. इस पुस्तक में दोनों नेताओं की दोस्ती के यादगार पलों को संजोया गया है, जिसमें हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप जैसे ऐतिहासिक आयोजनों की झलकियां भी शामिल हैं. व्हाइट हाउस में इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.

ट्रंप ने मोदी को अपनी पुस्तक भेंट करते हुए लिखा, "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप महान हैं." इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका के मजबूत होते संबंधों को लेकर उत्साह जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुलाकात पर खुशी जाहिर की और दोनों देशों के बीच साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो डोनाल्ड ट्रंप ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और गले लगकर उनका अभिनंदन किया. ट्रंप ने मोदी के स्वागत में कहा, "हमने आपको बहुत याद किया. भारत के प्रधानमंत्री का यहां होना हमारे लिए सम्मान की बात है."

दोस्ती के पलों को ट्रंप ने किया साझा

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी फोटोबुक "अवर जर्नी टुगेदर" में संकलित तस्वीरों को दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को उनके साथ बिताए खास पलों की याद दिलाई. उन्होंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम और ह्यूस्टन में हुए "हाउडी मोदी" कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं. इसके अलावा, ट्रंप ने भारत दौरे के दौरान ताजमहल के सामने प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ खींची गई तस्वीरें भी मोदी को दिखाईं.

भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाई पर- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को एक नई ऊंचाई देने में राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी भूमिका रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम इन संबंधों को और भी मजबूत करेंगे." उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर कहा कि "मेरे तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना गति से काम करेंगे और अमेरिका के साथ सहयोग को दोगुना करेंगे."

भारत-अमेरिका साझेदारी पर विस्तृत चर्चा

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग पर विस्तृत चर्चा की. ट्रंप ने इस दौरान कहा, "भारत हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहा है. हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस हैं, और भारत को इसकी जरूरत है. हम व्यापार और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे."

ट्रंप की भारत यात्रा की यादें

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कहा, "हमने पांच साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी. यह एक अविश्वसनीय अनुभव था. भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हमारे बीच एक विशेष संबंध है."

पीएम मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप का मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व में और भी सशक्त बनाया है. आज की चर्चा में हमने अपने पहले कार्यकाल की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और आगे के लक्ष्यों को लेकर संकल्प भी दोहराया."

calender
14 February 2025, 10:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag