अमेरिका ने बांग्लादेशियों पर गिराया नया बम! USA घूमने के लिए अब चुकानी होगी 18 लाख की भारी भरकम फीस

अमेरिका ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में बदलाव कर दिया है. अब से बिजनेस और टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदकों को 5,000 से 15,000 डॉलर तक का बॉन्ड जमा करना होगा.

Sonee Srivastav

अमेरिका ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब B1 और B2 यानी बिजनेस और टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदकों को 5,000 से 15,000 डॉलर तक का बॉन्ड जमा करना होगा. यह राशि बांग्लादेशी टका में करीब 6 लाख से 18 लाख 34 हजार तक हो सकती है. यह नियम 21 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा.

बॉन्ड कितना और कब जमा करना होगा?

ढाका में अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि बॉन्ड की रकम इंटरव्यू के दौरान तय की जाएगी. यह 5,000, 10,000 या 15,000 डॉलर में से कोई भी हो सकती है. बॉन्ड वीजा अप्रूव होने के बाद ही जमा होगा. दूतावास ने साफ कहा है कि इंटरव्यू से पहले कोई भी पेमेंट न करें. पहले से पैसे देने वाली कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स स्कैम हो सकती हैं और ऐसे पेमेंट रिफंड नहीं होंगे. 

अमेरिका की सख्त चेतावनी 

अमेरिका ने सख्त चेतावनी दी है कि बॉन्ड वापस तभी मिलेगा जब वीजा होल्डर अमेरिका में रहते हुए सभी नियमों का पालन करेंगे. इसमें समय पर वापस लौटना, वीजा की शर्तों का पालन और अच्छा व्यवहार शामिल है. अगर कोई नियम तोड़ा गया या ओवरस्टे किया गया तो बॉन्ड पूरी तरह जब्त कर लिया जाएगा. यानी पैसा वापस नहीं मिलेगा.

इन देशों पर लागू है नियम 

यह बॉन्ड नियम एक पायलट प्रोग्राम के तहत 38 देशों पर लागू है. इसमें बांग्लादेश के अलावा नाइजीरिया, नेपाल, भूटान, क्यूबा, सेनेगल, वेनेजुएला और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में भारत नहीं है. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इन देशों से वीजा ओवरस्टे की दर ज्यादा है, इसलिए यह कदम उठाया गया है ताकि लोग समय पर वापस लौटें. 

कैसे और कहां से आना-जाना होगा?

बॉन्ड वाले वीजा होल्डर्स को अमेरिका में सिर्फ तय एंट्री पोर्ट से ही आना-जाना होगा. इनमें न्यूयॉर्क का JFK एयरपोर्ट, वाशिंगटन डलेस और लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे बड़े एयरपोर्ट शामिल हैं. नियमों का पालन न करने पर बॉन्ड जब्त होने के साथ वीजा भी रद्द हो सकता है. 

बांग्लादेशियों के लिए बड़ी चुनौती

बांग्लादेश के आम लोग के लिए 18 लाख टका की रकम बहुत बड़ी है. यह नियम अमेरिका जाने की इच्छा रखने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. अमेरिका का साफ संदेश है- वीजा नियमों का पालन करें, व्यवहार सुधारें और समय पर वापस लौटें, तभी बॉन्ड सुरक्षित रहेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag