score Card

खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हादसा, स्वात नदी में डूबे 18 लोग, 4 शव बरामद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण घूमने आए एक ही परिवार के 18 लोग पानी में बह गए. अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के 18 सदस्य पानी में बह गए. राहत और बचाव दल ने अब तक 4 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

तेज बहाव में बहे लोग 

प्रशासन के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक परिवार सैर-सपाटे के लिए इस क्षेत्र में आया हुआ था. परिवार के सभी सदस्य एक पर्यटक समूह का हिस्सा थे, जो स्वात की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे थे. तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. लोग संभल पाते, इससे पहले ही तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 से अधिक राहतकर्मी लगे

रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पांच अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चल रहा है, जिसमें लगभग 80 से अधिक राहतकर्मी लगे हुए हैं. लापता लोगों को खोजने के लिए विशेषज्ञ गोताखोरों की मदद ली जा रही है और नदी के किनारे के इलाकों को खंगाला जा रहा है.

स्वात नदी खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी भाग से होकर बहती है. यह एक स्थायी प्रवाह वाली नदी है. मानसून के दौरान इसमें जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है.

अलर्ट पर स्थानीय प्रशासन 

अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए लापता लोगों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश या बाढ़ की चेतावनी के दौरान इस तरह के क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें.

calender
27 June 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag