नाइजीरिया में नाइजर नदी में पलटी नाव, डूबने से 26 लोगों की दर्दनाक मौत...बचाव कार्य जारी

Niger River Boat Accident : नाइजीरिया के कोगी राज्य में नाइजर नदी में नाव पलटने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. नाव में अधिकतर व्यापारी सवार थे जो एडो राज्य जा रहे थे. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन ओवरलोडिंग और सुरक्षा उपायों की कमी आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार ने घटना की जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Niger River Boat Accident : नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित कोगी राज्य के इबाजी इलाके में मंगलवार को एक बड़ा नौका हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. अधिकतर मृतक स्थानीय व्यापारी बताए जा रहे हैं, जो पास के एडो राज्य के बाजार की ओर जा रहे थे. कोगी राज्य के सूचना आयुक्त किंग्सले फानवो ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

अब तक दुर्घटना के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि नाव संभवतः ओवरलोड थी और उसमें जरूरी सुरक्षा उपकरण, जैसे लाइफ जैकेट, मौजूद नहीं थे. यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब नाइजीरिया में बरसात का मौसम चरम पर है, और इस दौरान नदी मार्ग से आवाजाही सामान्य बात है हालांकि यह अक्सर जानलेवा साबित होता है.

सरकार ने मृतकों के प्रति जताई संवेदना 
कोगी राज्य सरकार ने इस त्रासदी को "दिल दहला देने वाला नुकसान" बताया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और साथ ही घोषणा की है कि जलमार्गों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से कार्य किया जाएगा.

नाइजीरिया में नाव हादसों की बढ़ती घटनाएं
नाइजीरिया के दूरदराज के इलाकों में, जहां सड़कें कम विकसित हैं, वहां नदी परिवहन एक प्रमुख साधन है. लेकिन अक्सर नावों की खराब हालत, ओवरलोडिंग, और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. पिछले महीने भी नाइजर राज्य के बोर्गु इलाके में एक नाव डूबने से 31 लोगों की मौत हो गई थी.

जरूरत है ठोस कार्रवाई की
यह हादसा एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि जल परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए कठोर नीति, अनिवार्य सुरक्षा नियम, और नियमित निगरानी की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा करने वाले नागरिकों की जान बचाई जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag