30 लाख कुत्तों की हत्या... बेजुबानों पर अत्याचार क्यों कर रहा मोरोक्को? वजह जान चौंक जाएंगे आप
मारोको में 2030 फीफा वर्ल्ड कप की मेज़बानी से पहले 30 लाख कुत्तों की हत्या की खबरों ने दुनियाभर में आक्रोश फैला दिया है. कुत्तों को जहरीले पदार्थ और गोलीबारी से निर्दयी तरीके से मारा जा रहा है, जिससे बच्चों समेत स्थानीय लोग मानसिक आघात झेल रहे हैं.

मारोको में फुटबॉल वर्ल्ड कप 2030 की मेज़बानी से पहले कुत्तों की क्रूर हत्या की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे दुनियाभर में आक्रोश है. वहां पर 30 लाख से ज्यादा स्ट्रीट कुत्तों को मारने की योजना को लेकर दुनियाभर से विरोध और सवाल उठ रहे हैं. यह मुद्दा जानवरों के अधिकारों के संगठनों के लिए गहरी चिंता का कारण बन चुका है और कई मानवाधिकार कार्यकर्ता जैसे कि जेन गुडॉल ने इस नरसंहार को रोकने के लिए एफीफा से हस्तक्षेप की अपील की है.
पॉइज़न और गोलीबारी से कुत्तों की हत्या
अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण और सुरक्षा गठबंधन (IAWPC) ने कहा है कि कुत्तों को स्रिक्नाइन जैसे जहर से मारा जा रहा है या फिर गोलीबारी के जरिए घायल किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुत्तों को पकड़कर उन्हें मारा जा रहा है और कुछ कुत्तों को ट्रकों में ठूसकर लेकर जाया जा रहा है जहां उन्हें निर्दयी तरीके से मार डाला जाता है.
फीफा को लिखा गया पत्र
प्रसिद्ध संरक्षणवादी जेन गुडॉल ने फीफा को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने इस अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फीफा ने इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो 2030 विश्व कप की मेज़बानी को रद्द किया जा सकता है और दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी इसका विरोध कर सकते हैं.
वीडियो से बच्चे हुए आहत
सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड के विभत्स दृश्य सामने आए हैं, जिसमें कुत्तों की दर्दनाक मौत दिखाई गई है. कई वीडियो में कुत्ते जहर से तड़पते हुए और खून में सने दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, यह घटनाएं बच्चों के सामने हो रही हैं, जो इस क्रूरता को देखकर मानसिक आघात का सामना कर रहे है. यह पूरी घटना बालकों के अधिकारों के उल्लंघन के रूप में भी देखी जा रही है.
वैश्विक विरोध मारोको के कुत्तों की हत्या पर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है. लोग 2030 के फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इस नरसंहार को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, "मारोको में 30 लाख कुत्तों को मारा जाएगा. यह अनावश्यक नरसंहार है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए." इस मामले को लेकर वैश्विक स्तर पर लोग इस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.