पाकिस्तान में जाफर एक्स्प्रेस हाईजैक से 346 बंधकों की बची जान, 28 सैनिकों की हत्या, भारी संख्या में मारे गए आतंकी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सरकार और बलूच लिबरेशन आर्मी के बीच चल रहा संघर्ष समाप्त हो गया है. पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया है कि ट्रेन हाईजैक ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस हमले में कुल 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. वहीं 50 से अधिक आतंकवादियों की मौत हुई है.

Jaffar Express Hijack: मंगलवार दोपहर को बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर सीमावर्ती जिले में जब एक विद्रोही समूह ने ट्रेन पर कब्जा किया तो उसमें 450 से अधिक यात्री सवार थे. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली और लंबे समय तक पाकिस्तानी सरकार से लड़ती रही. इस हमले में भारी संख्या में पाकिस्तानियों की मौत हुई है, वहीं कई आतंकवादी भी मारे गए हैं.
एक सैन्य अधिकारी ने बुधवार को एएफपी को बताया कि दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी रेल यात्रियों को मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घेराबंदी में 28 सैनिक मारे गए हैं. एक सैन्य अधिकारी ने एएफपी को बताया, "ऑपरेशन के दौरान 346 बंधकों को मुक्त करा लिया गया और 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए." उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार 27 गैर-ड्यूटी सैनिक आतंकवादियों द्वारा मारे गए, तथा ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई.
हमले के समय ट्रेन में सवार थे 450 यात्री
मंगलवार दोपहर को बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर सीमावर्ती जिले में जब एक विद्रोही समूह ने ट्रेन पर कब्जा किया तो उसमें 450 से अधिक यात्री सवार थे. इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली, जिसने रेल पटरी पर हुए विस्फोट का एक वीडियो जारी किया, जिसके बाद दर्जनों बंदूकधारी पहाड़ों में छिपे स्थानों से निकलकर रेलगाड़ियों पर हमला कर देते हैं.
चीनी प्रोजेक्ट का विरोध कर रही बलूच आर्मी
बीएलए ने हाल ही में प्रांत के बाहर के सुरक्षा बलों और जातीय समूहों के खिलाफ कई हमले किए हैं, जिन पर उनका आरोप है कि वे क्षेत्र की संपत्ति से लाभ उठा रहे हैं. बलूच आर्मी बलूचिस्तान में चीनी प्रोजेक्ट सीपेक का विरोध कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले में सैकड़ों पाकिस्तानियों की मौत हुई है. इसी वजह से भारी संख्या में पाकिस्तानी सरकार ने बलूचिस्तान के ट्रेन हाईजैक वाली जगह ताबूत भेजें हैं.