बांग्लादेश में हिंदू मजदूर को उसके सहकर्मी ने मारी गोली...दो सप्ताह में तीसरी हत्या, आरोपी बोला-मैं मजाक कर रहा था
बांग्लादेश की एक फैक्ट्री में काम कर रहे हिंदू श्रमिक की सहकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. यह घटना बीते दो हफ्तों में हिंदू समुदाय से जुड़े श्रमिकों की तीसरी हत्या बताई जा रही है. मामले के बाद इलाके में तनाव है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

नई दिल्ली : बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक गारमेंट फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हिंदू कर्मचारी की उसके ही सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बीते दो सप्ताह के भीतर इलाके में हुई तीसरी हत्या बताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और तनाव का माहौल बन गया है.
सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
मजाक के दौरान चली गोली
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच बातचीत के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर मजाक में सरकारी शॉटगन मृतक की ओर तान दी. कुछ ही पलों में हथियार से गोली चल गई, जो बजेंद्र बिस्वास की बाईं जांघ में जा लगी. गंभीर रूप से घायल बिस्वास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घायल अवस्था में बजेंद्र बिस्वास को भालुका उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त
स्थानीय थाना प्रभारी एमडी जाहिदुल इस्लाम ने बताया कि आरोपी नोमान मिया को हिरासत में ले लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई सरकारी शॉटगन भी जब्त कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मयमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.
इलाके में बढ़ा तनाव, पहले भी हो चुकी है हत्या
इस घटना से भालुका इलाके में तनाव और बढ़ गया है. इससे पहले 18 दिसंबर को इसी क्षेत्र में दीपु चंद्र दास नामक व्यक्ति की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.


