ट्रैफिक जाम में महिला दरोगा का हाई वोल्टेज ड्रामा, दंपति से की गाली-गलौज...वीडियो वायरल होने पर आई शामत
मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में अलीगढ़ में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर रत्ना राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे ट्रैफिक जाम के दौरान एक दंपति से अभद्रता करती दिखीं. रास्ता न मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने बीच सड़क पर हंगामा किया. वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला दरोगा रत्ना राठी मेरठ के सदर बाजार इलाके में एक दंपति के साथ खुलेआम अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करती दिखाई दे रही हैं. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
काम से लौटते समय जाम में फंसी कार
#अलीगढ़ SSP ने "मुंह में मूत दूंगी" कहने वाली महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. दरोगा रत्ना राठी सहारनपुर में एविडेंस का बहाना करके अलीगढ़ से निकली और #मेरठ में शॉपिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने जाम में अफसर से बदसलूकी की
मेरठ की CO कैंट ने उनके खिलाफ जांच की है https://t.co/A2bhhOd0hB pic.twitter.com/otjgL1YuXy— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 30, 2025
कार से उतरकर बीच सड़क पर किया हंगामा
आरोप है कि जाम में फंसी महिला दरोगा ने पहले अपनी कार के अंदर से ही आगे चल रहे वाहन चालकों को अपशब्द कहे. जब इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो वे कार से नीचे उतर आईं और बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान वहां मौजूद एक दंपति से उनकी तीखी बहस हो गई.
विरोध करने पर युवक को दी धमकी
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक ने महिला दारोगा के व्यवहार का विरोध किया और शालीनता से बात करने की बात कही, तो रत्ना राठी और अधिक उग्र हो गईं. उन्होंने अपने पद का रौब दिखाते हुए युवक को धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस पूरे घटनाक्रम से सड़क पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
महिला दारोगा की इस कथित दादागिरी को देख आसपास खड़े लोगों ने अपने मोबाइल फोन से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हुई.
अलीगढ़ पुलिस ने लिया संज्ञान
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लिया. चूंकि रत्ना राठी अलीगढ़ में तैनात हैं, इसलिए वहां के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया.
विभागीय जांच के आदेश, सख्त कार्रवाई के संकेत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विभागीय समिति गठित कर दी गई है. जांच में वीडियो, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों को शामिल किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यदि आरोप सही पाए गए, तो महिला सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.


