score Card

रूसी अटैक के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका से लगाई गुहार, यूक्रेन अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने को तैयार

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूस के अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद अमेरिका से तत्काल मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिकी रक्षा प्रणाली खरीदने को तैयार है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Zelensky seeks US help: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के अब तक के सबसे भीषण हवाई हमले के बाद अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों से तुरंत सहायता की अपील की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की सख्त जरूरत है, और वह अमेरिकी डिफेंस सिस्टम खरीदने को भी तैयार हैं.

शनिवार को हुए इस हमले को युद्ध की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया गया है, जिसमें रूस ने एक ही रात में 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं. इस हमले में यूक्रेन के एक एफ-16 लड़ाकू पायलट की मौत हो गई, जबकि कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. जेलेंस्की ने हमले को मानवता पर हमला बताया और रूस पर दबाव बढ़ाने की मांग की.

ज़ेलेंस्की का अमेरिका से भावुक संदेश

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हमलावर पर दबाव बनाना जरूरी है, और हमारी रक्षा भी." उन्होंने कहा कि रूस उन सभी चीज़ों को निशाना बना रहा है जो जीवन से जुड़ी हैं. "स्मिला में एक रिहायशी इमारत को भी निशाना बनाया गया, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया."

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि यूक्रेनी एफ-16 पायलट मैक्सिम उस्तिमेंको ने सात हवाई टारगेट गिराने के बाद वीरगति पाई. ज़ेलेंस्की ने इसे राष्ट्र की रक्षा में एक बड़ी कुर्बानी बताया.

अब तक तीन एफ-16 लड़ाकू विमान खो चुका है यूक्रेन

यूक्रेन ने पिछले साल अमेरिका से मिले एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाना शुरू किया था, लेकिन अब तक इनमें से तीन विमानों को खो चुका है. कीव ने अभी यह सार्वजनिक नहीं किया है कि उसके पास फिलहाल कितने एफ-16 विमान हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि ये विमान यूक्रेन की हवाई सुरक्षा रणनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

अमेरिका से पैट्रियट सिस्टम भेजने की अपील

जेलेंस्की ने अमेरिका से तुरंत एयर डिफेंस सिस्टम भेजने की अपील की है. उन्होंने कहा, "यूक्रेन को अपनी हवाई सुरक्षा को और मजबूत करना होगा यही वो चीज है जो जिंदगियों की सबसे बेहतर रक्षा करती है." उन्होंने आगे कहा, "ये अमेरिकी सिस्टम हैं, जिन्हें खरीदने के लिए हम तैयार हैं. हम अमेरिका, यूरोप और अपने सभी साझेदारों के नेतृत्व, राजनीतिक इच्छाशक्ति और समर्थन की उम्मीद करते हैं."

ट्रंप ने जताई विचार की बात, अभी तक नहीं मिली मंजूरी

हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो समिट के दौरान जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा था कि वह पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नई सैन्य मदद मंजूर नहीं हुई है.

हर हफ्ते रूस कर रहा है सैकड़ों हमले

जेलेंस्की ने बताया कि सिर्फ पिछले एक हफ्ते में रूस ने 114 मिसाइलें, 1,270 से अधिक ड्रोन और करीब 1,100 ग्लाइड बम यूक्रेन पर दागे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि "मॉस्को तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसके पास ऐसे बड़े हमले करने की क्षमता मौजूद है."

लुहान्स्क में यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक की मौत: रूस

रूस के सरकारी मीडिया के अनुसार, यूक्रेन ने रूस-नियंत्रित लुहान्स्क क्षेत्र में ड्रोन हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि दोनों देशों ने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों से इनकार किया है.

रूस ने हाल के हफ्तों में बड़े पैमाने पर हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है. हर कुछ दिनों में यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे व्यापक नुकसान, नागरिकों की मौतें और बड़ी संख्या में घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

calender
29 June 2025, 07:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag