score Card

बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! भाषण के बीच अचानक गिरा ड्रोन, देखें Video

पटना गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन के समय मंच पर बने पोडियम से अपनी आवाज बुलंद कर जब तेजस्वी यादव बोल रहे थे. तभी अचानक एक ड्रोन उनके करीब आ गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Tejashwi Yadav Drone Video: पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' सम्मेलन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उस समय मंच पर भाषण दे रहे थे. जब अचानक एक ड्रोन उनके बेहद पास आकर पोडियम से टकरा गया. तेजस्वी की होशियारी और झट से पीछे हट गए. घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ.लेकिन इस घटना ने तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ड्रोन की टक्कर और तेजस्वी की सतर्कता

तेजस्वी यादव गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' के मुद्दे पर जोरदार भाषण दे रहे थे. तभी एक ड्रोन, जो कार्यक्रम की कवरेज के लिए किया जा रहा था. नियंत्रण से बाहर हो गया और तेजी से मंच की ओर बढ़ा. ड्रोन सीधे पोडियम से जा टकराया, लेकिन तेजस्वी ने तुरंत झुककर खुद को बचा लिया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया.

सम्मेलन का महत्व और तेजस्वी का संदेश

'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "जब तक मेरी सांस है, मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वालों के सामने डटकर खड़ा रहूंगा." इस सम्मेलन में भारी भीड़ जुटी थी, और तेजस्वी ने बिहार की जनता को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया.

जांच के आदेश और आगे की कार्रवाई

घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को जब्त कर लिया, और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन नियंत्रण से बाहर क्यों हुआ और यह मंच के इतने करीब कैसे पहुंच गया. स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. वहीं विपक्षी दल इसे सरकार की नाकामी का नाम दे रहें हैं.

तेजस्वी की एक्टिविटी और चुनावी रणनीति

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव अपनी एक्टिविटी से जनता के बीच मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. विभिन्न जिलों में रैलियां, सम्मेलन और समुदायों से संवाद के जरिए वे अपनी पार्टी RJD की स्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं. इस घटना के बाद भी तेजस्वी ने हार नहीं मानी और जनता के बीच अपने संदेश को और प्रभावी ढंग से पहुंचाने का प्रयास जारी रखा.

calender
29 June 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag