score Card

ब्रिटेन में एयर इंडिया की बोइंग ड्रीमलाइनर की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में चालू हुईं आपातकालीन टर्बाइन, विमान को सुरक्षित उतारा गया

Air India flight: शनिवार को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-117 ने आसमान में एक अजीब मोड़ ले लिया, उतरते समय इसके टर्बाइन RAM अचानक तेज हो गया. पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान सुरक्षित रही.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Air India flight: ब्रिटेन की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर अमृतसर से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-117 के आपातकालीन टर्बाइन (Ram Air Turbine - RAT) के सक्रिय होने के बाद विमान को सुरक्षा जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. शनिवार को लैंडिंग के दौरान अचानक RAT सक्रिय हुआ, जिसके बावजूद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. एयर इंडिया ने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा की पुष्टि की है और बताया है कि सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 मॉडल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं खासकर जब इस मॉडल का ही एक विमान जून में अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो चुका है. 

एयर इंडिया की आधिकारिक पुष्टि और कार्रवाई

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि अमृतसर से बर्मिंघम की उड़ान AI-117 के क्रू ने 4 अक्टूबर को अंतिम लैंडिंग के दौरान रैम एयर टर्बाइन के सक्रिय होने का पता लगाया. सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य थे और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. हालांकि विमान को विस्तार से जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. इसके साथ ही बर्मिंघम से दिल्ली के लिए AI-114 फ्लाइट रद्द कर दी गई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

अहमदाबाद  हादसा

जून में अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 मॉडल का विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसमें RAT सक्रिय हुआ था. उस जांच में यह पाया गया कि ईंधन की आपूर्ति बाधित होने के कारण इंजन बंद हो गए, जिसके चलते आपातकालीन टर्बाइन ने काम करना शुरू किया.

रैम एयर टर्बाइन (RAT) क्या है?

रैम एयर टर्बाइन (Ram Air Turbine) एक आपातकालीन उपकरण है जो तब सक्रिय होता है जब विमान के इंजन या मुख्य पावर स्रोत बंद हो जाते हैं. यह छोटी पंखे जैसी यंत्र हवा के दबाव से घुमती है और विमान को आवश्यक इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पावर प्रदान करती है. RAT केवल गंभीर आपात स्थिति में ही तैनात होती है ताकि पायलट विमान को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित कर सकें.

calender
05 October 2025, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag