score Card

जाते-जाते भी दर्द दे रहा मानसून...बंगाल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, कई जगहों पर लैंडस्लाइड; दार्जिलिंग में पुल ढहने से 17 की मौत

Darjeeling landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हुई और दुदिया आयरन ब्रिज ढह गया. प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Darjeeling landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत की खबर है. इस प्राकृतिक आपदा से मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला दुदिया आयरन ब्रिज भी ढह गया, जिससे क्षेत्र में संपर्क प्रभावित हो गया है.

भूस्खलन की स्थिति

भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुसैन खोला क्षेत्र में भी देखा गया, जो कुर्सियांग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 110 के पास स्थित है. प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. मिरिक और आसपास के इलाके में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य कर रही हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक

दार्जीलिंग की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई दुखद जनहानि अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं बचाव एवं राहत कार्यों की सफलता की प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

 

पीएम मोदी ने लिखा, " दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह तक पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर बंगाल में पड़ोसी अलीपुरद्वार जिले में भी भारी बारिश जारी रहेगी.

IMD ने बताया कि इन जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, लेकिन कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दक्षिण बंगाल में अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

लो प्रेशर का प्रभाव

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम झारखंड, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास बने निम्न दबाव के क्षेत्र की गति उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर है और यह बिहार की ओर बढ़ते हुए शनिवार शाम तक धीरे-धीरे कमजोर होगा. इस प्रणाली के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन जैसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है.

हालिया वर्षा रिकॉर्ड

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बांकुरा में सबसे अधिक 65.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

राहत और बचाव कार्य

भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं. मिरिक और कुर्सेओंग के बीच ढह चुके दुदिया आयरन ब्रिज के कारण आपात स्थिति में लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे खतरनाक क्षेत्रों में न जाएँ और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें.

calender
05 October 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag