score Card

Bihar Assembly Elections 2025: आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटिंग तारीखों का ऐलान संभव

Bihar Assembly Elections 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम बिहार में जोर-शोर से चुनावी तैयारियों का जायजा ले रही है. इस हाई-वोल्टेज दौरे में टीम ने ताबड़तोड़ मीटिंग कर रही है. जिसमें स्थानीय अधिकारियों से लेकर राजनीतिक दलों तक, हर किसी से चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा हुई. आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम अपनी तैयारियों और रणनीति का खुलासा करेगी, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच में हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम बिहार दौरे के दूसरे दिन रविवार को भी कई अहम मीटिंग में भाग ले रही है. पटना के एक बड़े होटल में चल रही इन मीटिंग के बाद आयोग दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अब तक की तैयारियों का ब्यौरा देगा. हालांकि चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है लेकिन आयोग के इस व्यापक दौरे और मीटिंग के सिलसिले से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. वहीं आयोग ने साफ किया है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य अब तक हुई तैयारियों और राज्य स्तर पर मिली प्रतिक्रिया पर चर्चा करना है.

EC टीम का आज का कार्यक्रम

रविवार को EC की टीम का शेड्यूल बेहद व्यस्त है. सुबह 9:30 से 11 बजे तक: प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग, 11:30 से 12 बजे तक: CEO, SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा, 12 से 1 बजे तक: मुख्य सचिव, DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर मीटिंग, दोपहर 2 बजे: प्रेस कॉन्फ्रेंस और शाम 4:10 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना.

राजनीतिक दलों ने ‘SIR’ प्रक्रिया पर जताया भरोसा

शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ हुई मीटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सभी दलों ने ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)’ अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोग का आभार व्यक्त किया. साथ ही मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में आयोग के प्रयासों की सराहना की. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों ने आयोग के कार्यों में भरोसा जताते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी बात दोहराई है.

CEC की टीम ने राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव

चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ CEC ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. मीटिंग में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू, लोजपा (रामविलास), RLJP, CPI (M), CPI (ML) (लिबरेशन) सहित कई दलों ने भाग लिया और अपने सुझाव दिए.

चुनाव आयोग के इस दौरे के बाद राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आयोग की तैयारियों और मीटिंग की तीव्र गति यह संकेत दे रही है कि राज्य में सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं.

calender
05 October 2025, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag