score Card

सऊदी अरब में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी, 2026 से कुछ इलाकों में शराब बिक्री को मिलेगी अनुमति

सख्त इस्लामी कानूनों के लिए पहचाने जाने वाला सऊदी अरब अब एक ऐतिहासिक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. सरकार देशभर के 600 से अधिक पर्यटन स्थलों पर नियंत्रित रूप से शराब की बिक्री शुरू करने की योजना पर काम कर रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कठोर इस्लामी कानूनों के लिए जाना जाने वाला सऊदी अरब अब सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बड़े परिवर्तन की दिशा में बढ़ रहा है. सरकार देश के लगभग 600 पर्यटन स्थलों पर नियंत्रित तरीके से शराब बिक्री की योजना बना रही है. यह निर्णय विशेष रूप से वर्ष 2030 में रियाद में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो और 2034 के फुटबॉल वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

नई शराब बिक्री नीति

ब्रिटेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब 2026 से नई शराब बिक्री नीति लागू करने जा रहा है. इसके तहत विशेष अनुमति प्राप्त 5-स्टार होटलों, लग्जरी रिसॉर्ट्स और कुछ अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में बीयर और वाइन जैसे हल्के मादक पेय परोसे जा सकेंगे. हालांकि, 20% से अधिक अल्कोहल वाले पेय पर रोक अभी भी जारी रहेगी.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब ने हाल के वर्षों में कई रूढ़िवादी नियमों में ढील दी है. महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति देना, सिनेमा हॉल दोबारा खोलना और संगीत कार्यक्रमों की इजाजत जैसे कदम देश की बदलती छवि को दर्शाते हैं. अब शराब जैसे संवेदनशील विषय पर भी सीमित ढील देने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है.

सऊदी अरब में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित

इस्लामी धार्मिक कानून शरिया के अनुसार, सऊदी अरब में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित थी. शराब पीने, बेचने या तस्करी करने पर कठोर सज़ाएं, जैसे जेल, भारी जुर्माना और विदेशी नागरिकों के लिए निर्वासन तक का प्रावधान था. हालांकि, बदलाव के तहत शराब केवल कुछ चुने हुए लाइसेंस प्राप्त स्थलों तक सीमित रहेगी और यह सुविधा मुख्य रूप से विदेशी पर्यटकों और विशेष समूहों के लिए होगी. आम जनता के लिए सार्वजनिक स्थलों या दुकानों में शराब रखना या सेवन करना अब भी अवैध रहेगा.

2024 में राजधानी रियाद के डिप्लोमैटिक क्षेत्र में एक विशेष शराब दुकान खोली गई है, जो केवल गैर-मुस्लिम राजनयिकों के लिए आरक्षित है. यहां सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन प्रतिबंधित हैं और शराब की खरीद ऐप के ज़रिए सीमित की गई है.

calender
26 May 2025, 08:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag