score Card

गाजा के उत्तर में सभी अस्पताल बंद, इजरायली हमलों में 103 की मौत

गाजा के उत्तरी क्षेत्र में सभी अस्पताल बंद हो गए हैं, जबकि इजरायली हवाई हमलों में 103 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने अपने सैन्य अभियान गिदेऑन के रथ को तेज कर दिया है, जबकि हमास से संघर्ष 19 महीनों से जारी है.

हमास-प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में अब एक भी अस्पताल कार्यशील नहीं है. मंत्रालय के अनुसार, इंडोनेशियाई अस्पताल, जो इस क्षेत्र का आखिरी कामकाजी अस्पताल था, उस पर इजरायली सेना ने घेरा डाल लिया था, जिसके चलते ये अस्पताल भी पूरी तरह से बंद हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली कब्जे ने इंडोनेशियाई अस्पताल और उसके आस-पास भारी गोलीबारी के साथ अपना घेरा बढ़ा दिया. जिससे मरीजों, चिकित्सा कर्मियों और आपूर्ति का आना-जाना पूरी तरह से रुक गया. इस प्रकार अस्पताल को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मंत्रालय के अनुसार, अब गाजा के उत्तरी क्षेत्र में सभी सार्वजनिक अस्पताल बंद हो चुके हैं.

इजरायली हवाई हमलों में 103 लोगों की मौत

इजरायली सेना ने गाजा में अपने हमले और हवाई हमलों को और तीव्र कर दिया है, जिससे कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. अस्पतालों और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, इनमें से अधिकांश हताहत लोग दक्षिणी गाजा के खान युनिस शहर के पास हुए हमलों में मारे गए. इनमें से 48 लोग हवाई हमलों के दौरान मारे गए, जिनमें कई शरणार्थी कैंपों में रह रहे लोग थे. इनमें से 18 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल थीं, जैसा कि नसर अस्पताल के प्रवक्ता वीम फारस ने बताया.

जबालिया शरणार्थी शिविर में और भी हताहत

गाजा के उत्तरी हिस्से के जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमलों में एक परिवार के 9 लोग मारे गए. इसी शिविर में एक और हवाई हमले में 10 लोग मारे गए, जिनमें 7 बच्चे और एक महिला शामिल थे. ये जानकारी गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवाओं और नागरिक सुरक्षा विभाग ने दी.

इस रक्तपात के बीच, इजराइल ने गाजा में अपने सैन्य अभियान गिदेऑन के रथ को तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत, इजराइल का उद्देश्य गाजा के दक्षिणी हिस्से में बड़ी संख्या में पलायन करवा कर अधिक क्षेत्रीय नियंत्रण स्थापित करना और मानवीय सहायता के वितरण को नियंत्रित करना है. इजरायली सेना ने इसके साथ-साथ ये भी कहा है कि उनका लक्ष्य हमास को पूरी तरह से नष्ट करना है.

इजरायली सेना पर आरोप

इजरायली सेना ने दावा किया है कि नागरिकों की मौतों के लिए हमास जिम्मेदार है, क्योंकि वे नागरिक क्षेत्रों से सैन्य संचालन करते हैं. हालांकि, कई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इस आरोप को खारिज करते हुए कहते हैं कि हमलों से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इजरायल की जिम्मेदारी है.

19 महीने पुरानी इस जंग की जड़ें

इजराइल और हमास के बीच ये संघर्ष अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था, जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और कई नागरिकों को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से इजराइल ने गाजा में लगातार हवाई हमले और भूमि हमले तेज कर दिए.

गाजा में ये युद्ध पिछले 19 महीनों से जारी है और इस दौरान कई संघर्ष विराम और शांति प्रस्तावों के बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इजराइल का मुख्य उद्देश्य हमास का पूरी तरह से विनाश करना और बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है, जबकि हमास ने ज्यादातर बंधकों को रिहा कर दिया है, लेकिन इजराइल के पक्ष से इसके साथ-साथ हथियारों के निरस्तीकरण की मांग को खारिज कर दिया है.

calender
18 May 2025, 05:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag