score Card

बाइडन प्रशासन के सभी अटॉर्नी बर्खास्त, ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में मची खलबली, जानें क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए बाइडन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि पिछले चार वर्षों में न्याय विभाग का जितना राजनीतिकरण हुआ है उतना कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमें घर साफ करना होगा और लोगों को विश्वास बहाल करना होगा. अमेरिका का स्वर्णिम युग तभी आ सकता है, जब न्याय व्यवस्था निष्पक्ष हो और इसकी शुरुआत आज से होती है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. ट्रंप ने अब जो नया आदेश दिया है उससे अमेरिका में हड़कंप मच गया है. ट्रंप ने बाइडन प्रशासन के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए हैं. इसकी जानकारी ट्रंप ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' के जरिए दी है.

ट्रंप ने मंगलवार कहा कि उन्होंने न्याय विभाग को बाइडन युग के सभी शेष अमेरिकी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विभाग का पहले की तरह राजनीतिकरण हुआ है, जो पहले कभी नहीं हुआ, इसलिए मैंने बाइडन प्रशासन के सभी यूएस अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है.

हमें घर साफ करना होगा

ट्रंप ने कहा कि हमें घर साफ करना होगा और लोगों को विश्वास बहाल करना होगा. अमेरिका का स्वर्णिम युग तभी आ सकता है, जब न्याय व्यवस्था निष्पक्ष हो और इसकी शुरुआत आज से होती है. 

पद छोड़ने का ऐलान

बाइडन प्रशासन द्वारा नियुक्त कई अटॉर्नी ने सोमवार को पद छोड़ने का ऐलान किया. पिछले सप्ताह कुछ अन्य लोगों ने भी ट्रंप प्रशासन को अलविदा कहा था. न्याय विभाग के मौजूदा और कई पूर्व अटॉर्नी का कहना है कि राष्ट्रपति बदलने के बाद अटॉर्नी पद छोड़ना एक प्रथा है, लेकिन आमतौर पर आने वाला प्रशासन उनसे इस्तीफा मांगते हैं, लेकिन समाप्ति पत्र जारी नहीं करता है.

बता दें कि अमेरिकी अटॉर्नी अपने-अपने जिलों में शीर्ष संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी होते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप कई बार न्याय विभाग के कामकाज की आलोचना कर चुके हैं. 

न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन के अटॉर्नी को पहले ही बर्खास्त कर चुके हैं ट्रंप

ट्रंप न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन के अटॉर्नी को पहले ही बर्खास्त कर चुके हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी आरोप लगाए थे कि न्याय विभाग को हथियार बनाकर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया. गौरतलब है कि बाइडन प्रशासन में ट्रंप के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए और जिन अटॉर्नी ने ट्रंप के खिलाफ सुनवाई में हिस्सा लिया और ट्रंप के खिलाफ जांच की, उन सभी को ट्रंप पहले ही न्याय विभाग से हटा चुके हैं. 


 

calender
19 February 2025, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag