जापान के पूर्व पीएम फुमियो किशिदा की हत्या करने वाला हमलावर दोषी करार, सुनाई गई इतनी सजा
25 वर्षीय रयुजी किमुरा पर पश्चिमी शहर वाकायामा में एक छोटे से मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर 15 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उसपर किशिदा की हत्या के साथ-साथ विस्फोटकों और अन्य हथियारों पर कानूनों के उल्लंघन सहित चार अन्य आरोप लगाए गए थे.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की हत्या के आरोप में स्थानीय अदालत ने हमलावर को दोषी करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे 10 साल की सजा सुनाई गई है. बताते चलें गि 2023 में एक चुनावी अभियान के दौरान फुमियो किशिदा पर हमला कर दिया, इस हमले में उनकी मौत हो गई.
25 वर्षीय रयुजी किमुरा पर पश्चिमी शहर वाकायामा में एक छोटे से मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर 15 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उसपर किशिदा की हत्या के साथ-साथ विस्फोटकों और अन्य हथियारों पर कानूनों के उल्लंघन सहित चार अन्य आरोप लगाए गए थे.
पांच आरोपों में पाया गया दोषी
जापान के सरकारी टेलीविजन और अन्य मीडिया के अनुसार, वाकायामा जिला न्यायालय ने अपने फैसले में किमुरा को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है, हालांकि अदालत ने यह नहीं बताया कि उसे किन पांच आरोपों में दोषी पाया गया है.
शुरूआत में नहीं किया था गुनाह कबूल
फरवरी की शुरुआत में मुकदमे की शुरुआत मं किमुरा ने हत्या के प्रयास के आरोप से इनकार किया था और खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा था कि उसका किशिदा को मारने का इरादा नहीं था. इस हमले में तत्कालीन प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई थी लेकिन दो लोगों को मामूली चोटें आई थीं. किमुरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
पश्चिमी जापान के एक अन्य शहर नारा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के लगभग एक साल बाद किशिदा पर यह हमला हुआ था.


