Border 2 में नजर आयेंगे पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ, फिल्म में IAF अधिकारी का निभायेंगे किरदार
गदर-2 को लोगों ने बेहद पसंद किया था। जबकि अब सन्नी देयोल की बार्डर-2 को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलेगा। हालांकि इसकी शूटिंग का काम शुरु हो चुका है। एक या दो साल के भीतर फिलम रिलीज होने के क्यास लगाये जा रहे है। अब देखने होगा कि यह फिलम लोगों पर कुछ खास अपना असर छोड़ती है या नहीं।

गदर 2 के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। वर्ष 2025 और 2026 में वह जाट और 1997 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'बॉर्डर-2' के साथ सिनेमाघरों में उतरेंगे। 29 साल पहले रिलीज हुई इस देशभक्ति फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे। अब फिल्म सीमा पर लड़ने वाले सैनिकों में से कुछ और नए कलाकारों को भर्ती किया गया है।
फिल्म की शूटिंग शुरु
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान खान भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। वरुण धवन ने हाल ही में सेट से सनी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर की। उनके अलावा फिल्म के सीक्वल में दिलजीत दोसांझ किस हीरो का किरदार निभाएंगे, इसका भी खुलासा हो गया है।
चमकीला फिल्म में दोसांझ को मिली थी प्रसिद्धी
वैसे तो दिलजीत सिंह हर तरफ चर्चाओं रहते है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धी कुछ माह पहले रिलीज हुई चमकीला फिल्म से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली थी। इस फिल्म में दिलजीत सिंह ने चमकीला का किरदार बाखूबी निभाया था। अब वह बार्डर-2 में नजर आयेंगे। जिसमें वह एक अधिकारी का किरदार निभाएंगे। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि उनके किरदार को लोग पसंद करते है या नहीं।


