खत्म होने वाला है इंतजार! Apple आज लॉन्च करेगा सस्ता आईफोन, जानिए क्या होगा इसमें खास

Apple आज iPhone SE 4 को लॉन्च करने जा रहा है. Apple सस्ते आईफोन के साथ साथ Macbook Air M4 को भी लॉन्च करेगा. iPhone SE 4 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि Apple इसे iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकता है. SE सीरीज का यह नया फोन अब तक का सबसे अलग iPhone होने वाला है. Apple इस बार कई बड़े अपग्रेड के साथ इसे बाजार में उतार सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Apple iPhones लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. करोड़ों लोग पिछले कई महीने से ऐपल के सस्ते आईफोन iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे थे. फाइनली अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. Apple आज iPhone SE 4 को लॉन्च करने जा रहा है. Apple सस्ते आईफोन के साथ साथ Macbook Air M4 को भी लॉन्च करेगा. Apple इन दोनों ही प्रोडक्ट को एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए लॉन्च करेगा.

चलिए जानते हैं अपकमिंग मॉडल में क्या कुछ खास हो सकता है.

iPhone SE 4 का नाम बदल सकता है?

iPhone SE 4 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि Apple इसे iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकता है. SE सीरीज का यह नया फोन अब तक का सबसे अलग iPhone होने वाला है. Apple इस बार कई बड़े अपग्रेड के साथ इसे बाजार में उतार सकता है.

कैसे देखें iPhone SE 4 का लॉन्च इवेंट?

Apple का यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park में आयोजित किया जाएगा. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 11:30 बजे शुरू होगा. अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो घर बैठे इसे आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए Apple की आधिकारिक वेबसाइट (Apple.com), Apple के YouTube चैनल, Apple TV पर जा सकते हैं.

iPhone SE 4 में होंगे कई बड़े बदलाव

आपको बता दें कि इससे पहले Apple की तरफ से SE सीरीज में करीब तीन साल पहले iPhone SE 3 को लॉन्च किया गया था. ऐसे में पिछले काफी समय से फैंस सस्ते आईफोन का इंतजार कर रहे थे. लेटेस्ट iPhone SE 4 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लीक्स के अनुसार, इस सस्ते आईफोन में फैंस को iPhone 14 और iPhone 16 के कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं. लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन होगा जिसमें होम बटन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 50 हजार रुपये से कम कीमत में बाजार में उतार सकती है.

calender
19 February 2025, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो